Ad2

ABVP के जिला संयोजक निलेश सस्तिया ने बच्चादान ऑपरेशन महिला को रक्तदान किया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक निलेश सस्तिया ने आज जीवन में चौथी बार जिला अस्प्ताल आलीराजपुर मे रक्तदान किया। ज्ञात है की HB 7.6 पारली पति सरदार सिंह नानपुर निवासी को बच्चादानी ऑपरेशन के दौरान रक्त की अत्यंत आवश्यकता जिला अस्प्ताल आलीराजपुर मे थी। यह जानकारी निलेश सस्तिया को प्राप्त होते ही अपनी टीम के साथ तुरंत पहुंचे जिला अस्पताल और किया रक्तदान। 

रक्तदान करते हुए अभाविप के जिला संयोजक निलेश सस्तिया ने जिले के युवाओ से कहा की हमारे रक्तदान करने से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार के लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए ।

सस्तिया ने आगे कहा की जिला अस्पताल अलीराजपुर में जब भी रक्त की आवश्यकता होती है तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रक्तदान करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं।

आपको बता दें कि सनातन हिंदू नव वर्ष और गुड़ी पड़वा पर निलेश सस्तिया के साथ और भी 10 रक्त वीरों ने जरूरतमंद मरीजों को जिला अस्पताल में रक्तदान किया।

रक्तदान के दौरान ABVP के संगठन मंत्री दीपक प्रजापति, नरेश सोलंकी, हिरतान तोमर, साहिल तोमर, जानिया खरत, राकेश खरत, पिकेश चौहान, गणेश कीराड, मनीष डावर और जिले भर में रक्तदान को लेकर जनजागृति का कार्य करने वाले कादु सिंह डुडवे एवं गोविंद भयड़िया सहित आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!