Ad 1

राठौर समाज की नई कार्यकारिणी और समिति का गठन हुआ

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

अलीराजपुर:- राठौड़ समाज भवन मे समाज अध्यक्ष महेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता में राठौड़ समाज की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में समाज अध्यक्ष महेंद्र टवली ने समाज के वरिष्ठ संरक्षको के मार्गदर्शन में और समाज की कार्यकारिणी की सर्वानुमति से राठौड़ समाज के पदाधिकारीयो का चयन कर, किराया वसूली समिति, निर्माण एवं मेंटेनेंस समिति, प्रचार प्रसार समिति बना कर समिति का विधिवत गठन किया गया। 

राठौड़ समाज के पदाधिकारियों के चयन में राठौड़ समाज के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मांगीलाल राठौड़ बने। कोषाध्यक्ष शंकरलाल कचराजी राठौड़ को बनाया,सचिव रामेश्वर जगन्नाथ राठौड़,सहसचिव प्रमोद केशवलाल राठौड़ को बनाया गया। राठौड़ समाज के मिडिया प्रभारी दीपक लक्ष्मीनारायण राठौड़,सहायक मीडिया प्रभारी हितेश बद्रीलाल राठौड़ को समाज के पद दीये गये।

इसी प्रकार समाज अध्यक्ष टवली ने रणछोड़राय मंदिर समिति में मदनलाल लालाजी,ओमप्रकाश राठौड़,भरत राठौड़ एडव्होकेट,बद्रीलाल राठौड़, छगनलाल राठौड़ को दायित्व दिया है।     

किराया वसूली समीती

किराया वसूली समीती में शंकरलाल कजराजी राठौड़, रमेश भाई चौधरी,मोहनभाई राठौड़ मंडी वाले, आशुतोष राठौड़ को समाज की जिम्मेदारी सौपी।

निर्माण एवम मेंटेनेश समिति

निर्माण एवम मेंटेनेश समिति में भागीरथ बाबूलाल,भरत राठौड़ एडव्होकेट,किशनलाल हिरालाल,कांतिलाल रामकिशन राठौड़ पार्षद, कमल प्रकाश राठौड़,,बद्रीलाल हीरालाल राठौड़,दिनेश रामलाल राठौड़,शंकरलाल कचराजी,राघवेंद्र मदनलाल,पिंटू सुभाष,रितेश हुक्मीचंद पार्षद,सचिन रामेश्वर,प्रमोद केशवलाल,अमृत शंकरलालजी को समाज का दायित्व दिया।

समाज प्रचार प्रसार समिति

समाज की प्रचार प्रसार समिति में बद्रीलाल बाबूलाल,हितेश बद्रीलाल,रितेश हुकमीचंद,दिनेश सुखलाल,प्रशांत राधेश्याम,पीयूष हरिराम को समाज की समिति में दायित्व सौपे गये।

तालाब फलिया व उमराली रोड पर हुई चोरी की घटना का अलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा।     |     पुलिस को मिली बडी सफलता व्यापारी के यहा हुई बडी चोरी का किया खुलासा।     |     अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् मालवा प्रांत का तीन दिवस प्रांत अधिवेशन नीमच में आयोजित हुआ।     |     पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     तीन आरोपियों को पकड़ कर उनसे सिंचाई करने वाली 10 पनडुब्बी मोटर कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये बरामद करने में पाई सफलता।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |