Ad2
Banner1

अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र 

बच्चों तक पहुंच नहीं रहा है खाना ग्रामीण को करना पड़ रहा है समस्या का सामना लाडली बहना की फॉर्म भरने में आ रही है परेशानी

अलीराजपुर महिला बल विकास परियोजना अलीराजपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पालसदा एवं नागपुर पर आंगनवाड़ी केंद्रों पर ताले जड़े हुए दिख रहे हैं केंद्र पर ताले लगे होने से बच्चे नहीं आ पा रहे हैं जिससे उन बच्चो तक माध्यम भोजन नहीं पहुंच रहा है बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र के बाहर आकर बैठ कर चले जाते हैं इधर सीएम शिवराज द्वारा लाडली बहना का काम जोरों शोरो से चल रहा है और एक तरफ अलीराजपुर परियोजना की कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर बैठ हड़ताल कर रही है किस प्रकार से होगा लाडली बहना का काम पूरा

महिला बाल विकास जिला अधिकारी का क्या कहना है इस संबंध में

जिला अधिकारी का कहना है अलीराजपुर के दो सेक्टर नानपुर एवं पलासदा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हड़ताल की जा रही है जिस वजह से वहां पर ताले लगे हुए हैं जिला अधिकारी का कहना है अलीराजपुर में दो संगठन है जिसमें सिर्फ 50 लोग ही हड़ताल पर हैं बाकी सभी केंद्र खुले हुए हैं एवं वह अपना कार्य कर रहे हैं और समूह द्वारा नियमित खाना भी पहुंच रहा है

आंगनवाड़ी संगठनों का क्या कहना है

आंगनवाड़ी भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी

धनसिंग कनेश

द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार की कोई हड़ताल नहीं कि जा रही है भारतीय मजदूर संगठन के पदाधिकारीओ द्वारा बताया गया हम लोगो द्वारा फरवरी में 7 दिन की हड़ताल की गई थी जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया एवं जल्दी निर्णय लेकर निराकरण करने की बात कही थी एवं सीएम शिवराज द्वारा 20 मार्च को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन बुलाया गया है उसके बावजूद भी अगर कोई हड़ताल करता है तो संगठन की जिम्मेदारी नहीं होगी धनसिंग कनेश जिला मंत्री

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |