Ad 1

अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र 

बच्चों तक पहुंच नहीं रहा है खाना ग्रामीण को करना पड़ रहा है समस्या का सामना लाडली बहना की फॉर्म भरने में आ रही है परेशानी

अलीराजपुर महिला बल विकास परियोजना अलीराजपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पालसदा एवं नागपुर पर आंगनवाड़ी केंद्रों पर ताले जड़े हुए दिख रहे हैं केंद्र पर ताले लगे होने से बच्चे नहीं आ पा रहे हैं जिससे उन बच्चो तक माध्यम भोजन नहीं पहुंच रहा है बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र के बाहर आकर बैठ कर चले जाते हैं इधर सीएम शिवराज द्वारा लाडली बहना का काम जोरों शोरो से चल रहा है और एक तरफ अलीराजपुर परियोजना की कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर बैठ हड़ताल कर रही है किस प्रकार से होगा लाडली बहना का काम पूरा

महिला बाल विकास जिला अधिकारी का क्या कहना है इस संबंध में

जिला अधिकारी का कहना है अलीराजपुर के दो सेक्टर नानपुर एवं पलासदा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हड़ताल की जा रही है जिस वजह से वहां पर ताले लगे हुए हैं जिला अधिकारी का कहना है अलीराजपुर में दो संगठन है जिसमें सिर्फ 50 लोग ही हड़ताल पर हैं बाकी सभी केंद्र खुले हुए हैं एवं वह अपना कार्य कर रहे हैं और समूह द्वारा नियमित खाना भी पहुंच रहा है

आंगनवाड़ी संगठनों का क्या कहना है

आंगनवाड़ी भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी

धनसिंग कनेश

द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार की कोई हड़ताल नहीं कि जा रही है भारतीय मजदूर संगठन के पदाधिकारीओ द्वारा बताया गया हम लोगो द्वारा फरवरी में 7 दिन की हड़ताल की गई थी जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया एवं जल्दी निर्णय लेकर निराकरण करने की बात कही थी एवं सीएम शिवराज द्वारा 20 मार्च को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन बुलाया गया है उसके बावजूद भी अगर कोई हड़ताल करता है तो संगठन की जिम्मेदारी नहीं होगी धनसिंग कनेश जिला मंत्री

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |