Ad 1

लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

अलीराजपुर:- प्रदेशभर में 25 मार्च से लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हो गया। बताया गया कि अलीराजपुर वार्ड नं 2 बहारपुरा में शिविर लगाकर आवेदन पत्र भरवाए जा रहे। दावा है कि जहां महिलाओं में अत्यधिक खुशी देखी गई। योजना का लाभ लेने के लिए उत्साहपूर्वक महिलाओं ने भागीदारी निभाई हैं।केन्द्र में बिना किसी परेशानी के आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। पात्र महिलाएं अपनी बारी का इंतजार करते हुए धैर्य पूर्वक लाडली बहना योजना के आवेदन जमा कर रही हैं। साथ ही केवायसी को अपडेट करा रही हैं। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देशन में नगर पालिका अलीराजपुर में अलग-अलग स्थानों में शिविर लगाकर आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार वार्ड नं 2 बहारपुरा में शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री लाडली योजना काशुभारंभ किया। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। इस योजना में वह सभी महिलाएं जो मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी है, विवाहित है। सभी पात्रता में आवेगी महिला की उम्र 25 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए। इस योजना के अंतर्गत विधवा, तलाकशुदा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पात्र है। वार्ड में ही कैंप का आयोजन कर महिलाओं तक इसकी जानकारी पहुंचाई। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में महिलाएं कैंप स्थल पर पहुंच गई। इस योजना के फार्म जमा करवाने के लिए नपा द्वारा हर वार्ड में कैंप लगाया जाएगा। महिलाओं को अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर कैंप स्थल पर पहुंचे । जहा पर मौजूद अमले द्वारा ही उनका फोटो खिंच और ऑनलाइन फीडिंग हुई। योजना में आवेदन के लिए मूल निवासी और आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। 

इस अवसर पर शिविर में धर्मेंद्र सोलंकी,अभिषेक शर्मा,अजय चौहान,द्वारा फार्म भरे जा रहे है।

सभी महिलाओं की ई-केवाईसी जरूरी

इस योजना के अंतर्गत दिनांक 25 मार्च से 30 अप्रैल तक सभी पात्र महिलाओं के फार्म जमा किए जा सकेंगे। जिन महिलाओं की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम है, वहीं इस योजना में पात्र होंगी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को असुविधा ना हो इसके लिए नगर परिषद 5 स्थानों पर नियमित रूप से शिविर लगाकर फार्म भरवाएगा

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |