मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल
आलीराजपुर | क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अलीराजपुर जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आगामी दिनों में सामूहिक विवाह का आयोजन होने जा रहे हैं | मैं जिला कलेक्टर से मांग करता हूं कि मुख्यमंत्री की घोषणा का पालन करते हुए जिले में होने वाले सामूहिक विवाह के आयोजन में हितग्राहियों को सामग्रीयों की बजाए चेक वितरित किए जाएं | कलेक्टर महोदय को चाहिए कि मुख्यमंत्री की खरगोन सभा के दौरान मंच से की गई घोषणा का परिपालन करते हुए सामूहिक विवाह में सामग्री नहीं बांटते हुए हितग्राहियों को चेक वितरण किया जाएं | विधायक पटेल ने बताया कि जिले मे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में होने वाले आयोजनों में भ्रष्ट अधिकारी और सप्लायरो की सांठगांठ से हितग्राहियों को घटिया सामग्री वितरित किए जाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है | सप्लायरो द्वारा अधिकारी पर दबाव बनाकर गुणवंता विहीन सामग्री वितरित करने की साजिश कर रहे है | जिले में अगर सामूहिक विवाह के आयोजनों में सामग्री वितरित की जाती है तो मेरे एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा | विधायक पटेल ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्यादान योजना को लेकर हितग्राहियों को चेक दिए जाने के बात कही है तो अलीराजपुर जिले में इसका पूर्ण रूप से पालन होना चाहिए | अगर पालन नहीं होता है तो समझो मुख्यमंत्री की घोषणा सिर्फ हवा हवाई है | विधायक पटेल ने बताया कि विगत विधानसभा-सत्र के दौरान मेरे द्वारा मुख्यमंत्री को अलीराजपुर जिले में कन्यादान योजना में चल रही भारी धांधली को लेकर अवगत कराया गया था | मुख्यमंत्री चौहान ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा था मेरी इस घोषणा का सभी जिलों में पालन कराया जाएगा |