Ad 1

जोबट में बढते स्नेचिंग मामले, पत्रकार को भी नही छोडा

आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

जोबट – ज्यादातर हमे चेन स्नेचिंग के मामले सुनने में आते है वो भी सुने इलाको में लेकिन आजकल जोबट में मोबाईल स्नेचिंग के मामले बढते जा रहे है वो भी भरे बाजार या मुख्य आवाजाही मार्गो पर । बाईक पर सवार युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मोबाईल पर बात करने वाले के मोबाईल छीनकर भाग जाते है । इसी का शिकार जोबट के पत्रकार सुनिल जोशी भी हो गये । दरअसल घटना 03 अप्रेल 2023 सोमवार रात्री 10 बजे की है जब सुनिल जोशी प्रतिदिन की तरह भोजन कर नर्मदा ग्रामीण बैक के सामने रोड पर मोबाईल से बात करते हुए टहल रहे थे की इतने में पीछे से बाईक पर सवार तीन युवक आये और मोबाईल छीनकर भाग निकले । पत्रकार जोशी जब तक कुछ समझ पाते युवके काफी आगे निकल गये थे ।

घटना की जानकारी जब अन्यों को लगी तो कईयों ने उनके साथ भी इस प्रकार की घटना की जानकारी दी । घटना के संबंध में पत्रकार जोशी द्वारा पुलिस थाने जोबट में आवेदन दिया जा चुका है लेकिन पांच दिन बाद भी इन युवकों को पकडने में पुलिस नाकाम रही है ।

इसको लेकर आज प्रेस क्लब जोबट द्वारा एसडीओपी एवं थाना प्रभारी से चर्चा की तो उन्होने मामले में गंभीरता से जांच करते हुए युवको को पकडने की बात कही है । जब उक्त घटना को लेकर एसडीओपी एवं थानाप्रभारी से प्रेस क्लब द्वारा चर्चा करते हुए बताया गया की जब घटना मोबाईल छीनने की है तो फिर आपके द्वारा मोबाईल गुमशुदगी का आवेदन क्यो लिया गया इस पर एसडीओपी ने जवाब दिया की आपको तो मोबाईल चाहिये फिर मोबाईल गुम हुआ हो या छीनकर ले गये हो क्या फर्क पडता है ।

नगर में इस प्रकार की घटना आये दिन घटित हो रही है जरूरी है की पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान दे । जिस प्रकार की घटना हमारे साथी सुनिल जोशी के साथ हुई है वो निंनदनीय है व पुलिस विभाग की मुस्तेदी की पोल खोलती है । – राजेश जैन अध्यक्ष प्रेस क्लब जोबट

राजेश जैन

 

अपराधीयों के हौसले बुलंद हो रहे है । कई मेरे अपनों ने मुझे कहा है की जब आप जैसे पत्रकार ही सुरक्षित नही है तो आम जनता का क्या होगा । दुसरी ओर जब मेरे द्वारा मोबाईल स्नेचिंग की रिपोर्ट लिखवाना चाही तो जवाबदेही से बचने के लिये गुमशुदगी का आवेदन लेकर पुलिस ने इतिश्री करली । मामले में पुलिस की उदासीनता समझ से परे है ओर में इसकी निंदा करता हुॅ । – सुनिल जोशी पत्रकार जोबट

सुनील जोशी
सुनील जोशी

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |