Ad 1

अवैध शराब पर कसा शिकंजा चांदपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 7 लाख 53 हजार 600 सौ रू कीमत की अवैध शराब जप्त

अलीराजपुर: चांदपुर पुलिस को मुखबीर के माध्‍यम से सूचना मिली कि ग्राम सडली बुडनला फलिया मे भारत पिता जगतसिंह कनेश के निर्माणाधीन मकान में अवैधरूप से शराब बैचने हेतु संगृहित कर रखी हुई है। मुखबीर की उक्‍त सूचना पर थाना प्रभारी चांदपुर मोहन डावर एवं उनके अधीनस्‍थ टीम के द्वारा मुखबीर के द्वारा बताये गये स्‍थान पर दबिश दि गई। दबिश के दौरान भारत पिता जगतसिंह 22 साल, निवासी ग्राम सडली से पूछताछ की गई व रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी से देखनें पर उसके निर्माणाधीन मकान में अवैधरूप से बीयर की पेटियॉं रखी होना पाई गई। उक्‍त शराब के संबंध में भारत से पूछताछ करनें पर उसके द्वारा पुलिस टीम को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया, जिस पर चांदपुर पुलिस टीम के द्वारा भारत पिता जगतसिंह कनेश के निर्माणाधीन मकान से उक्‍त अवैधरूप से संगृहित कर रखी 314 पेटी बीयर 3768 लीटर कीमती 7,53,600/-रूपये की अवैध शराब को विधिवत जप्‍त कर भारत पिता जगतसिंह कनेश के विरूद्ध थाना चांदपुर में अपराध क्रमांक 72/2023, धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट का दर्ज करते हुये आरोपी भारत को मौके से गिरफतार किया गया है तथा आरोपी भारत के द्वारा उक्‍त शराब कहां से लाई गई थी, इस संबंध में चांदपुर पुलिस टीम के द्वारा जांच की जा रही है। 

उक्‍त अवैध शराब की धरपकड हेतु थाना प्रभारी चांदपुर मोहन डावर एवं उनके अधीनस्‍थ टीम के अन्‍य सदस्‍य सउनि तिलक राज, सउनि वर्मा, प्रआर.169 जुवानसिह ,प्रआर.130 नरेन्द्र , प्र.आर. 330 आजाद, आर. 167 रेवसिंह, आर.223 मनोज , आर.245 दिनेश, आर. 467 दिपेश, आर. 351 सुनिल का सराहनीय योगदान रहा है।

कोरोना कर्मवीर योद्धा पदक अलंकरण समारोह का आयोजन।     |     सय्यद अबुल हसन बाबा का 83 वा उर्स 2 व 3 फरवरी को, मशहूर फनकार जुनेद सुल्तानी पेश करेगे सुफियाना कलाम।     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |     14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |     जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     लोक अधिकार मंच अलीराजपुर का एक ही नारा है कुपोषण मुक्त गांव हो हमारा, सोंडवा ब्लॉक कमिटी की त्रैमासिक बैठक संपन्न।     |