Ad2

जोबट में बढते स्नेचिंग मामले, पत्रकार को भी नही छोडा

आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

जोबट – ज्यादातर हमे चेन स्नेचिंग के मामले सुनने में आते है वो भी सुने इलाको में लेकिन आजकल जोबट में मोबाईल स्नेचिंग के मामले बढते जा रहे है वो भी भरे बाजार या मुख्य आवाजाही मार्गो पर । बाईक पर सवार युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मोबाईल पर बात करने वाले के मोबाईल छीनकर भाग जाते है । इसी का शिकार जोबट के पत्रकार सुनिल जोशी भी हो गये । दरअसल घटना 03 अप्रेल 2023 सोमवार रात्री 10 बजे की है जब सुनिल जोशी प्रतिदिन की तरह भोजन कर नर्मदा ग्रामीण बैक के सामने रोड पर मोबाईल से बात करते हुए टहल रहे थे की इतने में पीछे से बाईक पर सवार तीन युवक आये और मोबाईल छीनकर भाग निकले । पत्रकार जोशी जब तक कुछ समझ पाते युवके काफी आगे निकल गये थे ।

घटना की जानकारी जब अन्यों को लगी तो कईयों ने उनके साथ भी इस प्रकार की घटना की जानकारी दी । घटना के संबंध में पत्रकार जोशी द्वारा पुलिस थाने जोबट में आवेदन दिया जा चुका है लेकिन पांच दिन बाद भी इन युवकों को पकडने में पुलिस नाकाम रही है ।

इसको लेकर आज प्रेस क्लब जोबट द्वारा एसडीओपी एवं थाना प्रभारी से चर्चा की तो उन्होने मामले में गंभीरता से जांच करते हुए युवको को पकडने की बात कही है । जब उक्त घटना को लेकर एसडीओपी एवं थानाप्रभारी से प्रेस क्लब द्वारा चर्चा करते हुए बताया गया की जब घटना मोबाईल छीनने की है तो फिर आपके द्वारा मोबाईल गुमशुदगी का आवेदन क्यो लिया गया इस पर एसडीओपी ने जवाब दिया की आपको तो मोबाईल चाहिये फिर मोबाईल गुम हुआ हो या छीनकर ले गये हो क्या फर्क पडता है ।

नगर में इस प्रकार की घटना आये दिन घटित हो रही है जरूरी है की पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान दे । जिस प्रकार की घटना हमारे साथी सुनिल जोशी के साथ हुई है वो निंनदनीय है व पुलिस विभाग की मुस्तेदी की पोल खोलती है । – राजेश जैन अध्यक्ष प्रेस क्लब जोबट

राजेश जैन

 

अपराधीयों के हौसले बुलंद हो रहे है । कई मेरे अपनों ने मुझे कहा है की जब आप जैसे पत्रकार ही सुरक्षित नही है तो आम जनता का क्या होगा । दुसरी ओर जब मेरे द्वारा मोबाईल स्नेचिंग की रिपोर्ट लिखवाना चाही तो जवाबदेही से बचने के लिये गुमशुदगी का आवेदन लेकर पुलिस ने इतिश्री करली । मामले में पुलिस की उदासीनता समझ से परे है ओर में इसकी निंदा करता हुॅ । – सुनिल जोशी पत्रकार जोबट

सुनील जोशी
सुनील जोशी
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |         |         |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |