जोबट पुलिस नगर की सड़कों पर फर्राटे दार और बिना लाइसेंस और नशे की धूत में चला रहे वाहन चालकों पर की कार्यवाही
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
जोबट श्री कृष्ण चौपाटी पर आज सख्ती से चालानी कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग शुरू की जोबट नगर श्री कृष्ण मंदिर चौपाटी पर जोबट पुलिस के द्वारा SDOP नीरज नामदेव के नेतृत्व में नगर में फराटे दार वाहन चालकों और अवैध, बिना लाइसेंस, नशे की धूत में वाहन चला रहे वाहन चालकों पर बारीकी से चेकिंग कर चालानी कार्रवाई शुरू की है जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मची है
थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा सहायक उपनिरीक्षक दीपक मालवीय सहायक उपनिरीक्षक लखन प्रधान आरक्षक दशरथ चंदू रमेश चंद सिंह विक्रम सिंह आरक्षक हीरालाल मनीष चैन सिहं मौजूद रहकर श्री कृष्ण मंदिर चौपाटी पर रविवार देर शाम को सख्ती से चलानी कार्यवाही प्रारंभ की और नाबालिक चला रहे वाहन बिना नंबर प्लेट नशे की हालत में चला रहे वाहन और बिना लाइसेंस और फराटे दार गुब्बारे छोड़ने वाली बाइक चालकों पर कार्रवाई शुरू कि है इस मौके पर जोबट पुलिस बल बड़ी तादाद में तैनात कर चालानी कार्रवाई करते हुए वाहनों की चेकिंग की