विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन: गुरुकुल पब्लिक स्कूल मे कक्षा 8वी के छात्र-छात्राओं की विदाई
ग्राम फुलमाल के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया इसमें सभी कक्षा आठवीं के भावेश जी,अमित जी,करामसिंह जी,जायलेश जी,किरन जी, अंकेश जी,आशिन जी,रितेश जी, समरेश जी,ईला जी,युवराज जी,लिलेश जी,जयेश जी, गणेश जी,सभी छात्र छात्राओं विदाई दी गई, वही बच्चों ने अपने अनुभवो और पुरानी यादों बच्चों ने अपने बड़े भाइयों-बहनों द्वारा जो सीखा वह भी व्यक्त किया ! प्रधानाचार्य रोशन कुशवाहा ने बच्चों से कहा कि आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं आप जब भी हमको याद करोगे तब भी आगे खड़े रहेंगे, और आप अपने कर्म क्षेत्र में आगे बड़े, स्कूल और स्कूल के शिक्षकों और अपने गांव का नाम रोशन करें, इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ छात्र छात्राओं को विदाई करते समय उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता का आशीष दिया, उन्होंने कहा कि इतने वर्षों तक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लगाओ है और इसी प्रकार आगे भी रहेगा,