Ad2
Banner1

आलीराजपुर जिले मे शराब माफीयाओ पर भील सेना की नजर जिले मे अवैध शराब माफीयाओ की गाडीयो को रोकेगी भील सेना

आबकारी विभाग नही करेगा कार्यवाही तो पूलिस को सूचना देकर पकडेंगे अवैध शराब

भील सेना टाइगर शंकर बामनिया 

आलीराजपुर ÷ अवैध शराब माफीयाओ पर भील सेना ने पहरा लगा दिया है आलीराजपुर जिले मे लगातार शराब माफीयाओ के द्वारा धार जिले से लगी दूकानो से फ़र्जी टीपी के सहारे आलीराजपुर जिले की दूकानो पर अवैध शराब बडे स्तर पर पहूचाई जा रही है जिसे आबकारी विभाग नही पकड रहा है रात,के अंधेरे मे शराब माफीयाओ की गाडी आलीराजपुर जिले मे प्रवेश कर रही है लेकिन उसे पकडा नही जा रहा है भील सेना के टाइगर शंकर बामनिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश के मूख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को अवैध शराब माफीयाओ से मुक्त करने,की बात करते है मगर आदिवासी बाहुल्य जिले अलीराजपुर मे आदिवासियो शराब के नशे मे धकेला जा रहा है लेकिन यहा का प्रशासन उसे रोकने मे नाकाम साबित हो रहा है पिछले दिनो आलीराजपुर नगर के सिनेमा चोराह पर अग्रेजी शराब दूकान के पास मे ही मात्र 30रूपये के लिए शराब के नशे मे एक यूवक ने दूसरे यूवक की हत्या कर दी ऐसे ही जिले के चांदपूर मे शादी समारोह मे मामूली बात को लेकर शराब के नशे मे काका ने भतीजे की हत्या कर दी ये सारे विवाद की जड शराब है आने वाले दिनो मे शादी का सीजन चालू होने वाला है भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने प्रशासन से ये मांग करते हुए कहा की जिले मे कोई अप्रिय घटना ना घटे उसको ध्यान मे रखते हूए जिले के नये पूलिस अधीक्षक इन शराब माफीयाओ पर कार्यवाही करे क्योकि आबकारी विभाग के जो डीईओ है वो इन शराब माफीयाओ को खुला संरक्षण दे रहे है जिसका फायदा ये शराब माफीया उठा रहे है जिले की पूलिस लाखो रूपये की अवैध शराब पकड रही है लेकिन आबकारी विभाग नींद मे सोया है जबसे इस जिले मे आबकारी अधिकारी पदस्थ हूए है तबसे लेकर आज तक इनके द्वारा अवैध शराब की कोई गाडी नही पकडी गयी सिर्फ शराब माफीयाओ से रिश्वत लेकर आबकारी अधिकारी अपना घर भर रहै है ओर आदिवासी समाज शराब के नशे मे अपराध कर रहा है भील सेना जिला प्रशासन ओर पूलिस प्रशासन से ये मांग करती है की आलीराजपुर जिले मे अवैध शराब की सप्लाई को रोके धार जिले के जो शराब ठेकेदार है उनका आलीराजपुर जिले की शराब दूकानो का सींडीकेट पर ठेका हूआ है ओर वो धार जिले की दूकानो से आलीराजपुर जिले मे अवैध शराब पहूचा रहे है अगर आबकारी विभाग इन अवैध शराब माफीयाओ पर कार्यवाही नही करता है तो भील सेना संगठन ओर आदिवासी समाज के यूवा आलीराजपुर जिले की सीमाओ पर पहरा देकर इनकी गाडीयो को पकडेगे ओर पूलिस के हवाले करेंगे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     आम्बुआ भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन ने निकाली गैर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ढोल मांदल बजाकर भगोरिया मैले मे खूब झूमे      |     बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |