नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नपा परिषद संकल्पित-सेना पटेल
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
📱7869717495
अलीराजपुर:- स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत स्थानीय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सेना महेश पटेल के नेतृत्व मे शनिवार को नपा अमले ने नगर के विभिन्न वार्डो मे स्वच्छता अभियान चलाया । इस दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल स्वयं वार्डों में उपस्थित रहकर सफाई कर्मियों से वार्ड की साफ-सफाई और नालियों में से मलबा निकलवाने की कार्रवाई कराई । इस दौरान श्रीमती पटेल ने कर्मचारियों को नसीहत देते हुए कहा कि नगर मे साफ-सफाई के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल ने कहा की नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हमारी नगर पालिका परिषद संकल्पित है, आज से नगर मे प्रारंभ हुवे स्वच्छता अभियान नगर के विभिन्न वार्डों में सतत चलाया जाएगा।
श्रीमती पटेल ने नगरवासियों से अपील की है कि नगर को सुंदर, स्वच्छ एवं स्वस्थ्य बनाने में अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करे और सर्वेक्षण स्वच्छता अभियान में नपा को सहयोग प्रदान करें । इस अवसर पर नपा सीएमओ अमरदास सेनानी, तहसीलदार हीरालाल एसके, नपा इंजिनियर राजकुमार अहिरवार, पूर्व पार्षद संतोष थेपड़िया, नपा स्वच्छता निरिक्षक शकील मंसूरी, नपा कर्मचारी सवेसिंह चौहान, सुनील कापड़िया, अनिल डोडवे, आशुतोष दूबे, अरविंद यादव, संजय वाणी सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे |