Ad 1

सामूहिक विवाह योजना मे हो रही है, भारी अनियमितताएं–कांग्रेसी नेता पटेल

अलीराजपुर जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत ब्लॉक उदयगढ़ जिला अलीराजपुर में 28 अप्रेल को सामूहिक विवाह समारोह में भारी लापरवाही एवं अनियमितताए देखने को मिली है । जिसमे पात्र कन्या को भी अपात्र किया गया है और पहले से विवाहित थे उन जोडों को शादी मे बिठाकर लाभ दिया गया है। कलेक्टर महोदय को इस मामले में संज्ञान लेते हुए सबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करना चाहिए |

जाँच कर कार्रवाई की जाए

श्री पटेल ने बताया कि इन दिनों जिलेभर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है | उदयगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत हुवे सामूहिक विवाह में कई पंचायत क्षेत्र के लोगों को जिनका पहले विवाह हो चुका था, उन लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया है | श्री पटेल ने बताया कि उदयगढ़ ब्लॉक के कई ग्रामीणजन उनके पास शिकायत लेकर पहुंचे और संपूर्ण दस्तावेज बताएं | ग्रामीण महिला सरिता कनेश निवासी छोटी जुवारी, कुसुम रावत निवासी देकालकुआं, बसंती रावत निवासी देकालकुआं, राधा रावत निवासी देकालकुआं ने बताया कि हमारा विवाहित सन 2022 ही है फिर भी हमें अपात्र कर दिया गया, स्पष्ट रूप से प्रारूप के साथ इस पंचायत मे पहले से विवाहित जोडों को लाभ दिलाया गया है। जैसे छोटा इटारा, बोरझाड, तलावद, कानाकाकड, कुण्डलवासा और भी अन्य पंचायते है, जिसमें विवाहित जोडों का भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में लाभ दिया गया है। जबकी सन 2022 में ही इस योजना का फार्म भरना शुरू हो गया था, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागु होने के कारण इस कन्या विवाह योजना के प्रोसेस को बिच में हि छोड दिया गया था। उसके बाद फिर से 10 मार्च 2023 तक इसका फार्म भराया गया था तो सन 2022 वाले विवाहित आवेदकों को पात्रता मिलनी चाहिए और जिसे पात्र करके लाभ दिलाया गया है | उसी सन 2022 को भी हमारी शादी हुई थी, मगर हमारा आवेदन अपात्र कर दिया गया है | महिलाओ ने उन्हें बताया की हम भी गरीब परिवार से आते है और इस योजना का लाभ लेने के लिये ही आवेदन किया था। मगर हमारा आवेदन अपात्र कर दिया गया। अगर विवाहित वालों का पात्रता नही देने का आदेश था तो फिर जो हमने लिखित में पंचायत का नाम स्पष्ट किया गया है उस पंचायत में इस योजना का लाभ केसे दिया गया | जिसकी जान पहचान है उसे पात्रता दी गई और कन्या विवाह योजना में लाभ दिलाया गया और हमारे साथ बहुत भेदभाव किया गया है। ब्लॉक उदगढ द्वारा आवेदकों को सूचना भी नही दी गई की किस कन्या को पात्र किया और किसे अपात्र । जबकी 27 अप्रेल ऑनलाईन करके पात्र कर दिया गया और 28 अप्रेल को कन्या विवाह की तारिख तय कर दी गई है, जिससे हमे आपत्ति लगाने का समय भी नही मिल पाया और कन्या विवाह सम्पन्न होने के बाद पता चला की विवाहित लोगों का भी सूचि में नाम आया है और इस योजना का लाभ भी दिया गया है। श्री पटेल ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि जिस पंचायत द्वारा घोटाला किया गया है, उसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल जांच कर कार्यवाही की जाए । साथ ही उदयगढ ब्लॉक के सभी पंचायत में जांच की जावे की किन किन विवाहित जोडों को लाभ दिया गया है, उनकी भी जाँच की जाए ।

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |