Ad2
Banner1

एक वर्ष से हेन्डपंप बंद, जिससे फलिए की आदिवासी महिलाए समीप के फलिए के हेन्डपंप से पानी लाकर अपने परिवार की प्यास बुझा रही है

खलील मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

उदयगढ /निस/ वर्षा के मौसम मे पानी कम गिरने के कारण वैसे ही जल संकट चरम सीमा पर है । किन्तु ग्रामीण क्षैैत्रो मे यह भी देखने मे आ रहा है कि पी एच ई विभाग की लापरवाही व उदासिनता के कारण फलियो मे एक एक वर्ष से बंद पडे हेन्डपंप से परेशान आदिवासी महिलाए आज गर्मी व तपती धुप मे गाव के दुसरे फलिए मे एक किलोमीटर चलकर वहा के हेन्डपंप से पानी लाकर अपने परिवार सहित घर मे पालतु पशुओ की भी प्यास बुझा रही है? पर जवाबदेह विभाग के अधिकारी कर्मचारी को इससे कोई लेना देना नही है? जबकि पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणजन काफी परेशान है?

इसी प्रकार का मामला विकास खण्ड उदयगढ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जाम्बुखेडा के ग्राम भाण्डाखापर के चौकिदार फलिए की महिला ओ को दुसरे समीप के गाव के फलिए से पानी लाते हुए देखा जा सकता है ?

ग्राम भाण्डाखापर के चौकीदार फलिए के ग्रामीण करण पिता छगन,पप्पू पिता देवा,अनिल पिता शोभान, बादल पिता मेहरसिह, कमलेश पिता बाबु आदि ने बताया कि हमारे फलिए का हेन्डपंप एक वर्ष से बंद पडा हुआ है । जिस कारण हमको पास के ग्राम जाम्बुखेेडा के तडवी फलिए से पानी लाकर काम चलाना पड रहा है । हमारे फलिए से ग्राम जाम्बुखेेडा के तडवी फलिए की दूरी करीब एक किलोमीटर से अधिक है। क्या करु दूरी तय कर पानी की प्यास तो बुझाने ही पडती है।

इस संबध मे सरपंच कुवरसिह को भी अवगत कराया गया पर आज तक हेन्डपंप की स्थिति यथावत है?

फलिए के ग्रामीण करण पिता छगन ने यह भी बताया कि हमारे फलिए मे प्राथमिक,शाला स्थित है पर शासन की और से अध्यनरत बालक बालिकाओ के लिए पानी पीने व स्वच्छता के दृष्टिकोण के तहत पी एच ई विभाग की देखरेख मे किसी ठेकेदार जिसका मै नाम नही जानता हुॅ से लाखो रुपया व्यय कर हेडवाश प्लेट फार्म बनाकर शाला की छत पर पानी टंकी रखी गई ।

जिसमे पानी भरकर स्कूली बच्चो के लिए पानी की व्यवस्था हेतु ठेकेदार ने हमारे चालु हेन्डपंप मे विधुत मोटर लगा ई थी ताकि स्कूली बच्चो सहित हम फलिए वाले भी हेन्डपंप के पानी का उपयोग कर सके पर ऐसा कुछ भी नही हु आ और विधुत मोटर गत वर्ष से हेन्डपंप मे जली पडी होकर हेन्डपंप पम्प पडा हुआ है?शासन की इस सुविधा नतो स्कूली बच्चो को लाभ मीला और न फलिए के रहवासीयो आज वर्तमान मे हमारा फलिया दुसरे गाव के फलिए के हेन्डपंप पर आश्रित है।और स्कूली बालक बालिकाए भी पानी के लिए तरस रहे है।

ग्रामीणो की शिकायत परअभी चार दिन पुर्व सरपंच के साथ ठेकेदार फलिए मे आया था और हमको आश्वासन देकर गया था कि मै कल आउगा और हेन्डपंप चालु करवा दुगा ?पर आज भी हेन्डपंप चालु नही हो पाया है हमारी महिलाए व पुरुष को समीप के ग्राम जाम्बुखेडा के तडवी फलिए से पानी लाने पर मजबुर है? क्या कलेक्टर हमारी पानी की किल्लत से छुटकारा दिलाकर न्याय प्रदान करेगा या हम इसी प्रकार पानी की समसया से झुकते रहेगे?

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |