बारात लुटी बारात से लौट रहे वाहन पर पथराव, मारपीट कर फिल्मी स्टाइल में की गई लूट
अलीराजपुर धार जिले के बाग थाना अंतर्गत उंडली से लौट रही ग्राम कोसदुना बारात पर अलीराजपुर जिले के जोबट के समीप कनवाड़ा के धार अलीराजपुर जिले की सीमा पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तूफान वाहन से आए और तूफान पर अज्ञात लोगों द्वारा पत्थरबाजी कर महिलाओं के साथ मार पीट कर आभूषण छीन कर भाग गए।
बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान महिलाओ द्वारा एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है ।
खबर लिखे जाने तक 2 महिला और एक बालक गुम बताया जा रहा है।