Ad 1

माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा अलीराजपुर में सत्र 2023-2024 के नवीन प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी प्रारंभ

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
📱7869717495

सोण्डवा:- माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा अलीराजपुर में दिनांक 15/5/2023 को सत्र 2023-2024 के नवीन प्रवेश प्रक्रिया के लिए महाविद्यालयीन बैठक का आयोजन किया गया l उक्त बैठक में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. गीतांजली वर्मा ने महाविद्यालय की प्रवेश समिति के सदस्यों से नवीन प्रवेश, सत्यापन, सी. एल. सी. चरण,राष्ट्रीय शिक्षा नीति, विषय चयन आदि से जुड़ी बातों पर चर्चा की तथा दिनांक 11/5/2023 को आयुक्त उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश के द्वारा भोपाल में “सत्र 2023-2024 ऑनलाइन प्रवेश एवं सत्यापन प्रक्रिया” विषय पर आयोजित कार्यशाला से संबंधित गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिये l

ताकि प्रवेश प्रक्रिया आसान हो और विद्यार्थियों को लाभ मिले l ज्ञातव्य रहे की मध्यप्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालय स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए हेल्प सेंटर की तरह कार्य करते है l जिनके माध्यम से इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश संबंधी अपनी समस्याओं का समाधान अपने नजदीकी महाविद्यालय पर ही प्राप्त कर सके l उक्त बैठक में प्रो. नीलम पाटीदार, प्रो. राजेश बारिया, डॉ. मुकेश अजनार, प्रो. सायसिंग अवस्या, प्रो. तबस्सुम कुरैशी, प्रो. कनु बडोले एवं श्री मोहन कुमार डोडवे उपस्थित रहे l

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |