Ad 1

माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा अलीराजपुर में सत्र 2023-2024 के नवीन प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी प्रारंभ

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
📱7869717495

सोण्डवा:- माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा अलीराजपुर में दिनांक 15/5/2023 को सत्र 2023-2024 के नवीन प्रवेश प्रक्रिया के लिए महाविद्यालयीन बैठक का आयोजन किया गया l उक्त बैठक में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. गीतांजली वर्मा ने महाविद्यालय की प्रवेश समिति के सदस्यों से नवीन प्रवेश, सत्यापन, सी. एल. सी. चरण,राष्ट्रीय शिक्षा नीति, विषय चयन आदि से जुड़ी बातों पर चर्चा की तथा दिनांक 11/5/2023 को आयुक्त उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश के द्वारा भोपाल में “सत्र 2023-2024 ऑनलाइन प्रवेश एवं सत्यापन प्रक्रिया” विषय पर आयोजित कार्यशाला से संबंधित गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिये l

ताकि प्रवेश प्रक्रिया आसान हो और विद्यार्थियों को लाभ मिले l ज्ञातव्य रहे की मध्यप्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालय स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए हेल्प सेंटर की तरह कार्य करते है l जिनके माध्यम से इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश संबंधी अपनी समस्याओं का समाधान अपने नजदीकी महाविद्यालय पर ही प्राप्त कर सके l उक्त बैठक में प्रो. नीलम पाटीदार, प्रो. राजेश बारिया, डॉ. मुकेश अजनार, प्रो. सायसिंग अवस्या, प्रो. तबस्सुम कुरैशी, प्रो. कनु बडोले एवं श्री मोहन कुमार डोडवे उपस्थित रहे l

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |