पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से कांग्रेसी नेता पटेल एवं विधायक पटेल ने मुलाकात कर चर्चा की, पार्टी को मजबूत बनाने एवं नारी सम्मान योजना के फार्म पंजीयन का दिया लक्ष्य
अलीराजपुर:- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ गुरुवार को धार जिले के बदनावर मे कांग्रेस बूथ स्तर-मंडलम अध्यक्षों एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक मे शिरकत की । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल एवं विधायक मुकेश पटेल ने सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बदनावर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्वागत किया और मुलाकात कर राजनितिक चर्चा की गई । चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेसी नेता महेश पटेल एवं विधायक मुकेश पटेल को अलीराजपुर जिले में कांग्रेस पार्टी को एकजुट रखने एवं सक्रियता के साथ मजबूत करने की जिम्मेदारी भी सौंपी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नारी सम्मान योजना को लेकर जिले की जानकारी प्राप्त की ।इस दौरान श्री पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया कि अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र में 50-50 हजार पंजीयन फार्म भराने का लक्ष्य रखा गया है, इसको लेकर बूथ स्तर मंडल अध्यक्षों एवं सेक्टर प्रभारियों की भी बैठक ली जा चुकी है । पटेल ने बताया की अलीराजपुर नगर के सभी वार्डो मे नारी सम्मान योजना को लेकर शिविर लगाकर पंजीयन फार्म भरने की प्रक्रिया शीघ्र ही की जाएगी । इस दौरान पटेल बंधुओ ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र मे आने का निमंत्रण भी दिया, जिस पर कमलनाथ ने शीघ्र ही दोनों विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने की सहमति प्रदान की