Ad 1

खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले

अलीराजपुर जिले के नानपुर के समीप ग्राम वेगड़ी के जमरा फलिये में देर रात को चोरी का मामला सामने आया है ग्रामवासी चावला पिता नवल सिंह ने बताया कि कल रात को मेरे घर पर चोरों ने लगभग 3 किलो चांदी दो सोने की झुमकी वह नकदी राशि चुराकर ले गए सुबह जब उठकर देखा तो घर में पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था वह घर की एक खिड़की टूटी हुई थी जिस पर घर के अंदर देखा तो पूरा घर का सामान जेवरात व नकदी राशि गायब थी जब ग्रामीणों को चोरी का पता लगा तो उन्होंने खुद अपनी ही सूझबूझ व पैर के निशान से चोरों की तलाश की और पकड़ने का प्रयास किया जब प्रयास किया तो लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर चोर अटैची व सामान को अपने ही सर के नीचे लेकर सोए हुए पाए गए घटनास्थल पर शराब के डब्बे अधिक मात्रा में पाए गए जब इनको रंगे हाथों पकड़े गए तो नानपुर पुलिस को सूचना दी और चोरों को नानपुर पुलिस के सुब्रत किया चोर चोरी करने के बाद अधिक नशा होने से वहीं पर नशे की हालत में गिरे पड़े मिले थे यह चोरी की चर्चा पूरे जिले भर में चल रही है अब नानपुर पुलिस चोरों से पूछताछ कर जांच कर रही है

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |