Ad 1

खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले

अलीराजपुर जिले के नानपुर के समीप ग्राम वेगड़ी के जमरा फलिये में देर रात को चोरी का मामला सामने आया है ग्रामवासी चावला पिता नवल सिंह ने बताया कि कल रात को मेरे घर पर चोरों ने लगभग 3 किलो चांदी दो सोने की झुमकी वह नकदी राशि चुराकर ले गए सुबह जब उठकर देखा तो घर में पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था वह घर की एक खिड़की टूटी हुई थी जिस पर घर के अंदर देखा तो पूरा घर का सामान जेवरात व नकदी राशि गायब थी जब ग्रामीणों को चोरी का पता लगा तो उन्होंने खुद अपनी ही सूझबूझ व पैर के निशान से चोरों की तलाश की और पकड़ने का प्रयास किया जब प्रयास किया तो लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर चोर अटैची व सामान को अपने ही सर के नीचे लेकर सोए हुए पाए गए घटनास्थल पर शराब के डब्बे अधिक मात्रा में पाए गए जब इनको रंगे हाथों पकड़े गए तो नानपुर पुलिस को सूचना दी और चोरों को नानपुर पुलिस के सुब्रत किया चोर चोरी करने के बाद अधिक नशा होने से वहीं पर नशे की हालत में गिरे पड़े मिले थे यह चोरी की चर्चा पूरे जिले भर में चल रही है अब नानपुर पुलिस चोरों से पूछताछ कर जांच कर रही है

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |