Ad 1

तीन घंटे के भीतर हत्‍या का खुलासा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, आपसी विवाद पर से आरोपी ने हत्‍या की घटना कारित की थी

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

📱 7869717495

अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर के द्वारा बताया गया कि थाना अलीराजपुर क्षेत्रान्‍तर्गत दिनांक 03 जून 2023 को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की सोरवा नाके पर किसी व्‍यक्ति की लॉश पडी हुई है। सूचना पर अअपु अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर व थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले मय बल के घटनास्‍थल सोरवा नाके पर तत्‍काल पहुंचे तथा वहां देखा कि वहां लॉश पडी हुई है। पुलिस टीम के द्वारा तत्‍काल कार्यवाही करते हुये घटनास्‍थल के आसपास लोगों से पूछताछ करते ज्ञात हुआ कि उक्‍त लॉश मृतक बुधिया पिता रबिया भील, निवासी सोरवा नाका बयडी फलिया की है, जो कि किसी अज्ञात व्‍यक्ति के द्वारा चोंट पहुंचाकर हत्‍या करना पृथमदृष्‍टया परिलक्षित हो रहा था। पुलिस टीम के द्वारा तत्‍काल इस संबंध में सूक्ष्‍मता से मौके पर कार्यवाही जारी रखते हुये टीम को अज्ञात आरोपी को ज्ञात करनें हेतु लगाये रखा, जिसके परिणामस्‍वरूप घटना होनें के 03 घण्‍टें के भीतर ज्ञात हुआ कि आरोपी सोरवा नाका बयडी फलिया का है, जिससें पुलिस टीम के द्वारा सख्‍ती से पूछताछ करनें पर उसके द्वारा बताया गया कि आरोपी एवं मृतक भंगार उठानें का काम कर रहे थे, तभी मृतक ने आरोपी को भंगार उठा लिया, इसी बात पर से आरोपी ने मृतक को ईंट से चोंट पहुंचाकर हत्‍या कर घटनास्‍थल से अपनें घर बयडी फलिया भाग गया था। कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर अज्ञात हत्‍या की घटना का 03 घण्‍टें के भीतर खुलासा करनें में सफलता प्राप्‍त हुई है।

अज्ञात हत्‍या के आरोपी को 03 घण्‍टें के भीतर गिरफतार करनें में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले एवं उनके अधीनस्‍थ टीम के सदस्‍य उनि ईलापसिंह, प्रआर सुनिल, आर गंगाराम एवं आर नागरसिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |