Ad 1

नारी सम्मान योजना से प्रदेश की महिलाओ का बढ़ेगा सम्मान – कांग्रेसी नेता पटेल

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

📱 7869717495

अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल एवं नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमनकुवा-देवली मे कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी नारी सम्मान योजना को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में करीब 1200 से अधिक महिलाओं के नारी सम्मान योजना के फार्म पंजीयन किए गए । इस अवसर पर जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी प्रभु प्रकाश राठौड़, सहप्रभारी मधु हिरोडकर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष केसरसिंह डावर सहित बड़ी संख्या में महिलाए, कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 कार्यक्रम मे महिलाओ मे उत्साह देखने को मिला

नारी सम्मान योजना को लेकर कार्यक्रम मे आई महिलाओ मे व्यापक उत्साह देखने को मिला, ग्रामीण महिलाएं खुद आगे चलकर फार्म पंजीयन करवा रही थी, उनका उत्साह देखते ही बन रहा था । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों से किसान, आदिवासी, दलित एवं पिछड़ा तबका परेशान है, साथ ही कर्मचारी वर्ग भी परेशान है ।बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से देश प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है । जनता ने प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया हे । प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत पंद्रह सो रुपए प्रतिमाह और रसोई गैस सिलेंडर पांच सो रूपये में दिया जाएगा । वही कांग्रेस द्वारा 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली दी जाएगी । जिला कांग्रेस प्रभारी प्रभु प्रकाश राठौड़ एवं सह प्रभारी मधु हिरोडकर ने कहा की कांग्रेस आदिवासी, दलित, गरीब वर्गो की पार्टी हे, भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है, भाजपा गरीब वर्गों का शोषण करती है | उन्होंने कहा की कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता एकजुट हो जाए, आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है । नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल ने कहा की आज प्रदेश में मातृ शक्तियों पर अत्याचार और अपराध के मामले तेज़ी से बढ़ गए हैं, मामा शिवराज के राज में प्रदेश की बहन, बेटियां और भांजीया सुरक्षित नहीं है । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने नारी सम्मान योजना लागू कर प्रदेश की महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर एवं कार्यवाहक अध्यक्ष केसरसिंह डावर ने कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर कांग्रेस पार्टी के हित में कार्य करते हुए बूथ स्तर पर मजबूत बनाने की अपील की । कार्यक्रम मे सहभोज का आयोजन किया गया तथा अंत मे ग्राम मे ग्रामीणों द्वारा मुख्य मार्ग से ढोल-ढमाकों के साथ एक रैली निकाली गई । जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस संगठन मंत्री रीना चौहान, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेंद्र टवली, आजाद नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लईक भाई, कार्यवाहक अध्यक्ष हरीश भाभर, वरिष्ठ नेता मदन डावर, रमिला भूरिया, फिरोज खान, भारता भाई, शोएब खान, सोनू वर्मा, दलसिंह कटारा, दलसिंह परमार, अभयसिंह, मांगीलाल, मयंक सोनी, देवला कटारा, कचनी नलवाया, लता मडीया, दिनेश सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |