Ad2

कांग्रेस नेता महेश पटेल के नेतृत्व में एक हजार महिलाओं का हुआ नारी सम्मान योजना में पंजीयन, जोबट विधानसभा के आजादनगर ब्लॉक के ग्राम अमनकुआ एवं देवली में कार्यक्रम हुआ आयोजित

अख्लाक नवाबी के साथ आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

जोबट विधानसभा के चन्द्रशेखर आजादनगर ब्लॉक के ग्राम अमनकुआ एवं देवली में नारी सम्मान योजना के अंतर्गत कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में लगभग 1000 से ज्यादा महिलाओं का पंजीयन किया गया । योजना को लेकर कार्यक्रम मे आई महिलाओ मे व्यापक उत्साह देखने को मिला, ग्रामीण महिलाएं खुद आगे चलकर फार्म पंजीयन करवा रही थी, उनका उत्साह देखते ही बन रहा था । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों से किसान, आदिवासी, दलित एवं पिछड़ा तबका परेशान है, साथ ही कर्मचारी वर्ग भी परेशान है ।बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से देश प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है । जनता ने प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया हे । प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत पंद्रह सो रुपए प्रतिमाह और रसोई गैस सिलेंडर पांच सो रूपये में दिया जाएगा । वही कांग्रेस द्वारा 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली दी जाएगी । जिला कांग्रेस प्रभारी प्रभु प्रकाश राठौड़ एवं सह प्रभारी मधु हिरोडकर ने कहा की कांग्रेस आदिवासी, दलित, गरीब वर्गो की पार्टी हे, भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है, भाजपा गरीब वर्गों का शोषण करती है | उन्होंने कहा की कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता एकजुट हो जाए, आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है । नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल ने कहा की आज प्रदेश में मातृ शक्तियों पर अत्याचार और अपराध के मामले तेज़ी से बढ़ गए हैं, मामा शिवराज के राज में प्रदेश की बहन, बेटियां और भांजीया सुरक्षित नहीं है । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने नारी सम्मान योजना लागू कर प्रदेश की महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर एवं कार्यवाहक अध्यक्ष केसरसिंह डावर ने कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर कांग्रेस पार्टी के हित में कार्य करते हुए बूथ स्तर पर मजबूत बनाने की अपील की । कार्यक्रम मे सहभोज का आयोजन किया गया तथा अंत मे ग्राम मे ग्रामीणों द्वारा मुख्य मार्ग से ढोल-ढमाकों के साथ एक रैली निकाली गई । जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये रहे मौजूद

उक्त पंजीयन कार्यक्रम में प्रदेश महिला कांग्रेस संगठन मंत्री रीना चौहान,पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल, अलीराजपुर प्रभारी प्रभु राठौड़, जिलाध्यक्ष ओम सेठ राठौर, आलीराजपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष केसर सिंह डावर, जिला प्रवक्ता सुनील खेड़े, भाभर ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद लइक, कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भाभर, आईटी सेल अध्यक्ष मयंक सोनी, मदन डावर, अरविंद डावर जामनी, दलसिंह कटारा, अभयसिंह, दलसिंह देवली,फिरोज खान , जिला महासचिव अदील शेख, विशाल अरोड़ा आदि उपस्थित रहे ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |         |         |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |