विश्व बालश्रम निषेद दिवस पर , जिले में चलाया गया जागरुकता अभियान
आज विश्व बालश्रम निषेद दिवस के उपलक्ष में श्रम संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग तथा उदयंश ग्रामीण समाज सेवा समिति संस्था की टीम के द्वारा अलीराजपुर में चाय दुकानों, होटलों, चाट सेंटर आदि पर जाकर बाल श्रमिको के बारे में समझाया तथा बाल श्रमिक पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी साथ ही साथ अधिनियम की धराओ की प्रति दुकानों तथा नुक्कड़ो पर चस्पा की । बाल श्रमिको के मामले में श्रम विभाग शिक्षा विभाग एवं NGO बहुत मुस्तेदी के साथ जिले में कार्य कर रहे है। और इसी के चलते पूर्व में 4 बाल श्रमिको का मुक्त भी किया जा चूका है जिसमे श्रम विभाग इंस्पेक्टर श्री राहुल मुवेल एवं श्री भूरसिंह चौहान, शिक्षा विभाग से श्री मदन मोहन जाटव, उदयंश संस्था से चन्दन पांडे, मनीष राठोड, हर्षद पाटीदार, अमन गुप्ता, शाहिल खान एवं सुनीता किराड उपस्थित रहे।