Ad 1

अंतरजिला बॉर्डर मीटिंग का आयोजन, थाना प्रभारी अलीराजपुर शिवराम तरोले की अध्‍यक्षता मीटिंग में कंई महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
📱 7869717495

अलीराजपुर:- दिनांक 25.06.2023 को थाना प्रभारी अलीराजपुर निरीक्षक शिवराम तरोले की अध्‍यक्षता मे आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की पूर्व तैयारियों को लेकर थाना अलीराजपुर मे अंतर जिला बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। आयोजित बॉर्डर मीटिंग मे जिला धार पुलिस की ओर से थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक ब्रजेश मालवीया, थाना प्रभारी डही उनि प्रकाश सरोदे तथा अलीराजपुर पुलिस की ओर से थाना प्रभारीर सोण्‍डवा निरीक्षक विजय देवडा, थाना प्रभारी नानपुर उनि भूपेन्‍द्र खरतीया उपस्थित हुये। 

आयोजित बॉर्डर मीटिंग में निम्‍नलिखित बिन्‍दुओं पर मुख्‍यरूप से चर्चा की गई

सीमावर्ती ग्रामों में निवासरत असामाजिक तत्‍वों पर निगरानी रखना,

सीमावर्ती ग्रामों में अवैध शराब, अवैध हथियार व अन्‍य गतिविधियों में लिप्‍त बदमाशों पर निगरानी रखना तथा उन पर कार्यवाही करना,

सीमावर्ती चैक पोस्‍टों पर लगातार वाहनों की चैकिंग सघनता से करना, सीमावर्ती ग्रामों के गुण्‍डा तत्‍वों पर लगातार निगाह रखी जाकर प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही करना, 

अलीराजपुर जिला एवं धार जिले के सीमावर्ती थानों की पुलिस के मध्‍य समन्‍वय स्‍थापित कर संयुक्‍तरूप से दबिश की कार्यवाही करना, आवश्‍यक सूचनाओं का लगातार आदान-प्रदान करना, 

सीमावर्ती ग्रामों के लायसेंसीदारानों पर लगातार निगरानी रखना,

सीमावर्ती ग्रामों में नियमितरूप से पेटोलिंग की कार्यवाही करना।

सीमावर्ती थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों का संयुक्‍त वॉटसएप ग्रुप बनाना।

जप्‍त वाहनों, वारण्‍टीयो, शराब, रेत माफिया की सूची का आदान-प्रदान किया गया।

अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री सेंगर ने बताया कि सीमावर्ती ग्रामों मे असामाजिक गतिविधियों पर निगाह रखनें एवं असामाजिक तत्‍वों पर प्रभावी कार्यवाही करनें के उदेश्‍य से जिला धार एवं अलीराजपुर पुलिस के सीमावर्ती थाना प्रभारियों के साथ अलीराजपुर थाना मुख्‍यालय पर संयुक्‍तरूप से बॉर्डर मीटिंग का आयोजन रखा गया था। बॉर्डर मीटिंग में महत्‍वपूर्ण मुददों पर चर्चा होकर सहमति बनी है एवं प्रदेश में होनें वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव पूर्व तैयारियों को लेकर यह महत्वपूर्ण बॉर्डर मीटिंग रखी गई थी, ताकि आगामी होने वाले चुनाव निर्विघ्न व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जा सके।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |