पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की योजनाए लेकर घर घर पहुंचे मोनु बाबा
आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
जोबट विधानसभा अध्यक्ष युवा कॉंग्रेस मोनु बाबा के नेतृत्व में जोबट विधानसभा क्षेत्र 192 के 325 बूथो पर पहुंचने का शुभारंभ कर कॉंग्रेस पार्टी एवं माननीय कमलनाथ जी की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर ग्रामीणों के बीच पहुँचे इस अवसर पर वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता भुरु भाई अजनार जोबट ब्लाक कॉंग्रेस के अध्यक्ष कालू भाई मेड़ा जोबट जनपद उपाध्यक्ष सेलम मेड़ा रफ़ीक बादशाह सिमरोन बामनिया विजय मेड़ा जर्मी भाई व अन्य कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे