Ad2
Banner1

कांग्रेसी नेताओं एवं आदिवासी प्रमुखजनो ने आदिवासी यूवक पर पेशाब करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर सौंपा ज्ञापन

अलीराजपुर । विगत दिनों सीधी जिले में आदिवासी युवक पर भाजपा नेता द्वारा पेशाब करने को कृत्य करने वाले के आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी एवं आदिवासी समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा । इस अवसर पर विधायक मुकेश पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाजजन के प्रमुखजन एवं कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

नारेबाजी कर सौपा ज्ञापन

इसके पूर्व कांग्रेसी नेता और आदिवासी समाजजन स्थानीय कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि आज भाजपा के राज में देश-प्रदेश में अराजकता और अमानवीयता बढ गई है, उसका नजारा एक मप्र के सीधी जिले के ग्राम करोंदी मे देखने को मिला है। जहाँ क्षेत्र के भाजपा विधायक केदार शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला बहुप्रसारित एक विडियो में नशे में धुत्त होकर आदिवासी युवक दशमत रावत 30 वर्ष के मुंह पर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है। भाजपा नेता के इस कुकृत्य ने अमानवीयता की सारी हदे लांघ दी है, जिससे देश-प्रदेश शर्मसार हुआ है । इस वायरल विडियो ने भाजपा नेताओं का असली चरित्र उजागर हो गया है । उस गरीब आदिवासी युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी मजदूरी के रूपये आरोपी भाजपा नेता से मांगे थे। बदले में भाजपा नेता ने उसके साथ यह बदसलूकी की। भाजपा के राज में आदिवासियों को प्रताडित करने के ऐसे अनेक कांड पहले भी हो चुके है। पूर्व में भी मप्र के नीमच जिले में एक आदिवासी युवक को चार पहिया वाहन से बांधकर घसीट घसीट कर इसको मौत के घाट उतार दिया। वही मप्र के नेमावर में 5 निर्दोष आदिवासियों को जमीन में गाड़कर बदमाशो ने मौत के घाट उतार दिया था। दोषियों के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नही हुई। भाजपा एवं उसके नेता हमेशा से आदिवासी-दलित विरोधी रहे हैं, लेकिन कांग्रेस आदिवासी दलित एवं गरीब वर्गों की आवाज पुरजोर तरीके से उठाकर उन्हें न्याय दिलाएगी । 

देश-प्रदेश में ऐसी अनेक अराजकता निरंतर बढ़ती जा रही है। भाजपा सरकार पूरी तरह से निरंकुश है ओर उसकी सह पर ही यह सब घटनाक्रम घटित हो रहा है।आदिवासी समाज सहित आम जनता भाजपा शासन में भंयकर परेशान ओर शोषित है। इन घटनाओं से साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार आदिवासी समाज का अपमानित कर उन पर दमन चक्र चला रही है। जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिले का आदिवासी समाज सीधी पेशाब कांड की कठोर निंदा ओर भर्त्सना करता है।महोदय से निवेदन है कि सीधी पेशाब कांड में दोषी भाजपा नेता के खिलाफ कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही कर पीडित को न्याय दिलाने का कष्ट करें। इस मामले में यदि शीघ्र कार्यवाही नही हुई तो जिला कांग्रेस कमेटी जिलेभर में कडा आंदोलन करेग

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |