Ad 1

सुनीता डोडवा ने किया अलीराजपुर जिले को गौरवान्वित,LLB में किया टॉप

सुनीता डोडवा ने किया अलीराजपुर जिले को गौरवान्वित,LLB में किया टॉप

जुबेर निजामी की रिपोर्ट  ✍🏻

अलीराजपुर- जिले के सोंडवा तहसील के ग्राम छोटी हथवी के कोटवाल डोड़वा की 24 वर्षीय पुत्री कुमारी सुनीता डोडवा ने जिले का नाम रोशन किया है । सुनीता ने लीब्रेल कोलेज राऊ इंदौर से शिक्षा हासिल कर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से LLB वकालत उच्च स्तर पर पास कर जिले को गौरवान्वित किया जिससे परिजन व ईष्ट मित्र में खुशी की लहर छाई है।एक तरफ तो प्रदेश में अलीराजपुर शिक्षा के स्तर पर सबसे निचले पायदान की गिनती में आता है वहा दूसरी और देखा जाए तो जिले के छोटे छोटे गाँव से बच्चे बाहर जाकर शिक्षा हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाते है। इस वर्ष 2022-22 में हाईस्कूल व हायरसेकेंड्री के परीक्षा परिणाम से जिले का नाम पूरे मध्यप्रदेश में रोशन हुआ था।

एक दूसरे का मुंह मीठा कर बाटी खुशियां

सुनीता की इस सफलता पर पूरे परिवार व मित्रो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी ख़ुशी को जाहिर किया । सभी ने घर की बिटिया को उज्जवल भविष्य की कामना की व आशीर्वाद दिया।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |