Ad 1

किसके सर पर होगा मोहर्रम कमेटी का ताज, कौन बनेगा सरताज किसे मिली जिम्मेदारी, सदर बना सरताज

किसके सर पर होगा मोहर्रम कमेटी का ताज, कौन बनेगा सरताज किसे मिली जिम्मेदारी, सदर बना सरताज

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर शनिवार 15 जुलाई को प्रभारी शहर काज़ी सैयद हनीफ़ मिया की अध्यक्षता में दफ़्तर दारुल क़ज़ात व मोहर्रम कमेटी की एक अहम बैठक रखी गयी जिसमे पूर्व मोहर्रम समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। जिसमे सर्व सहमति से सरताज वारसी को मोहर्रम कमेटी का सदर चुना गया वही संरक्षक सैयद मोहसिन बाबा को व उपाध्यक्ष के रूप में ईमरान शाह व आशिफ़ शैख़ कुमारवाडा को चुना गया तथा मन्नती शेर जुलूस के लिए प्रभारी इमरान मदनी मेहन्दी जुलुस का प्रभारी इरफान शैख, को जिम्मेदारी दी गयी। सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता दिखाने वाले सरताज वारसी पूर्व में मोहर्रम समिति के उपाध्यक्ष व सदस्य रह चुके है । सदयस के पद पर रहकर भी वारसी ने अपनी जमीनी पकड़ के सहारे मोहर्रम पर होने वाले आयोजन संबंधित कार्यो में समस्यओं को सरलता से सुलझाया है अध्यक्ष मनमोनित होने के पश्चात सरताज वारसी ने चल रही बैठक में बताया कि इस बार मोहर्रम के अवसर पर कोटा राजस्थान से अखाड़ा बुलाया जाएगा जिसमे नए नए करतब देखने को मिलेंगे और इस बार ताजेदारो (ताजे बनाने वाले) को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होने देंगे जल्द ही वो समिति का गठन कर कार्य शुरू करेंगे।

पुर्व अध्यक्ष ने रखा प्रस्ताव

मोहर्रम कमेटी के पुर्व अध्यक्ष समाज सेवी हरदिल अजीज तसद्दुक जिया चंदेरी चुन्नू जिसे Tj चंदेरी के नाम से जाना जाता है जिनके द्वारा मीटिंग में सरताज वारसी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी सदस्यों ने सराहा एक आवाज मे लब्बैक कहा।

पुष्प माला पहनाकर दी बधाई

सरताज वारसी को मोहर्रम कमेटी के सदर चुने जाने पर सैयद हनीफ मियां प्रभारी शहर काजी, साबीर बाबा नगरपालिका उपाध्यक्ष, सायर सिराज तन्हा, जुबेर निज़ामी,बब्बू मकरानी,साजु 4u मेन्स, आकिब कुरैशी, साबिर पठान , सलाऊद्दीन नवाबी, परवेज नवाबी एजाजुद्दीन मदनी, पैपु सेट इकबाल मदनी, अबरार खान, वंशीम बाला आदि ने फूलमाला पहनाकर बधाई दी व कमेटी में स्वागत किया गया।

उक्त जानकारी मोहर्रम कमेटी के मिडिया प्रभारी साबीर शेख , बब्बु  मकरानी, इरशाद मंसुरी, द्वारा दी गयी।

14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |     जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     स्टाफ नर्स ने लगाई फांसी, की अपनी जिवन लिला समाप्त परिजनो ने जताई आशंका की जांच की मांग।     |     सोण्डवा महाविद्यालय के दल ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का भ्रमण किया।     |     मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक कर नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000 से दण्डित किया जाएगा !     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |