कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के कंटेन्मेंट एरिया का किया औचक निरीक्षण
अलीराजपुर:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता ने जिले में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए कंटेन्मेंट क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। अलीराजपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए कंन्टेन्मेंट एरिया का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आवश्यक दिषा निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने अलीराजपुर के सेमलपाटी, ग्राम रामसिंह की चौकी, सेजा, आम्बुआ एवं बोरझाड में कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों के घरों को बनाए गए कंटेन्मेंट क्षेत्र की स्थिति का अवलोकन किया।
कंटेन्मेंट एरिया के आसपास के लोगों से उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी ली तथा निर्दे दिए कि कोरोना पॉजीटिव पाए गए व्यक्तियों के घरों के आसपास एवं मोहल्ले के लोगों के भी सेम्पल लिये जाए। आम्बुआ में स्वास्थ्य विभाग स्टॉफ को टेस्टींग बढाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कन्टेन्मेंट क्षेत्र लोगों से निर्देशो का पालन करने का आह्वान भी किया।
निरीक्षण के दौरान बेवजह घरों से बाहर निकले बाइकर्स को कडी फटकार लगाते हुए कार्रवाई भी की गई। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड,तहसीलदार श्री केएल तिलवारे, तहसीलदार श्री पाठक एवं राजस्व एवं पुलिस का स्टॉफ उपस्थित थे।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖