शादियों में डीजे नहीं बजाने तथा शादी में कुल 50 लोगों ही उपस्थित रहेंगे
साजिद शेख आम्बुआ:- पटवारी जितेंद्र डुडवे ने हमारे संवाददाता को बताया की आज हमने ढेचकुंडी फलिया मैं समझाइश दी है की कोरोना महामारी के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें, एक दूसरे से कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखें, सभी लोग मास्क लगाएं, शादी वाले भीड़ एकत्रित न करे, गांव में होने वाली प्रत्येक शादी की सूचना थाने व तहसील कार्यालय में ग्राम चौकीदार द्वारा देनी होगी।
वहीं 50 से ज्यादा व्यक्ति शादी में एकत्रित ना हो, 50 से ज्यादा व्यक्ति शादी में एकत्रित होने पर कार्रवाई की जाएगी। शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शादी करने का आश्वासन दिया। इस बैठक में आम्बुआ थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया पटवारी जितेंद्र डुडवे सचिव ढेचकुंडी फलिया के ग्रामीण चौकीदार आदि उपस्थित थे