Ad 1

जिले की बदहाल स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन कांग्रेसी नेता पटेल,

जिले की बदहाल स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन कांग्रेसी नेता पटेल,
पटेल ने पत्रकार वार्ता मे प्रशासन लगाए गंभीर आरोप

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट 
अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में अलीराजपुर जिले की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर जमकर प्रहार कर कई आरोप लगाए। पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि आदिवासी बाहुल्य इस जिले में आदिवासी और गरीब वर्गो पर अपराध और अत्याचार की घटनाएं तेजी से घटित हो रही है। ग्रामीणों पर झूठे केस बनाकर उनको परेशान किया जा रहा है । जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त होकर चरमरा गई है, वर्तमान में कानून की व्यवस्था लचर हो गई है । अपराधियों का पुलिस के प्रति खौफ खत्म हो गया है, आमजनता का प्रशासन से विश्वास उठ गया है। जिले के थानों से बेतहाशा अवैध चौथ वसूली की जा रही है, थानों पर प्रतिमाह लाखों रुपए की बंदी ली जा रही है। जिले मे कानून के रखवाले ही चोर बने हुवे है, इससे बड़ी शर्मनाक की क्या बात हो सकती है। श्री पटेल ने बताया कि विगत दिनों जिले के सोंड़वा विकासखंड के ग्राम बेजड़ा में करोड़ों रुपए के सोने के सिक्के मिलने का मामला हुआ था । वही नानपुर थाना क्षेत्र मे भी चांदी चोरी के मामले मे नकली चांदी बदलने का मामला सामने आया । नकली चांदी वाले प्रकरण मे संबंधित पुलिस थाना प्रभारी पर अभी तक कार्यवाही नहीं होना, कई शंकाओं को जन्म देता है। पुलिस प्रशासन सिर्फ जांच के नाम पर लीपापोती करने में लगा हुआ है। आरोपी आज भी फरार होकर घूम रहे है। पटेल ने बताया की जिले में अवैध शराब, अवैध रेत परिवहन सहित अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी रही है । उन्होंने कहा कि इसके पूर्व जिले के पुलिस कप्तान विपुल श्रीवास्तव भी करीब तीन वर्षो तक यहां रहे, उनके कार्यकाल के दौरान जिले में कानून व्यवस्था मजबूत हुआ करती थी । आज वर्तमान में कानून की व्यवस्था लचर होकर ध्वस्त हो गई है । पटेल ने बताया की सोने के सिक्के के मामले को लेकर गत दिनों भाजपा नेताओं ने भी प्रदर्शन किया था, उन्होंने दबाव के चलते इस मामले को अब ठंडा कर दिया । पटेल ने नगर की बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि यातायात पुलिस नगर के चौराहे एवं बाहरी मार्गों पर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने में लगी हुई है। पटेल ने कहा जिले की स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कानून की बदहाल व्यवस्थाओ के खिलाफ आगामी 12 या 13 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट एवं एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा । जिसमे जिलेभर से हजारों कांग्रेसी नेता और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

 

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |