अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर आनंद क्लब द्वारा किया गया वृक्षारोपण
अलीराजपुर पुष्पी आनंद क्लब, समाजकार्य विभाग, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
अलीराजपुर दिनांक 30/7/2023 अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर आनंद क्लब द्वारा किया गया वृक्षारोपण राज्य आनंद संस्थान भोपाल के निर्देषानुसार 30 जुलाई 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिला आनंद प्रभारी शांता रावत ने बताया कि राज्य आनंद संस्थान भोपाल के निर्देषानुसार, विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय दिवसों पर विभिन्न प्रकार के आयोजन होना है। इसी तारतम्य में अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के अवसर पर आनंद जिला संपर्क व्यक्ति अमित गढ़ेवाल के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिले के अपर कलेक्टर मेडम अनुपमा चैहान ने वृक्षारोपण कर ट्री-गार्ड लगाए। उन्होने जिला आनंदकों, आनंद सहयोगियों, आनंद क्लब के सदस्यों एवं उपस्थित विद्यार्थियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि प्रकृति के संरक्षण की जिम्मेदारी हम सभी की है और हमें आगे बढ़कर इसे स्वीकारना होगा। षांता रावत ने बताया कि यह आयोजन जिला आनंदम दल एवं पुष्पी आनंद क्लब समाजकार्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। आभार अमित गढ़ेवाल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर आनंद सहयोगी सरद क्षीरसागर, मनीष डाबर, अजय सेन, गर्विता चैहान, आनंदक प्रदीप क्षीरसागर, समाजकार्य एवं महाविद्यालय के आनंद क्लब के सदस्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।