उदयंश ग्रामीण समाज सेवा समिति के द्वारा जिले मे बाल विवाह, बाल श्रमिक, बाल यौन शौषण,एवं बाल व्यापार जैसे गंभीर अपराधो पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर नानपुर:- उदयंश ग्रामीण समाज सेवा समिति की टीम के द्वारा अलीराजपुर जिले मे बाल विवाह, बाल श्रमिक, बाल यौन शौषण,एवं बाल व्यापार जैसे गंभीर अपराधो पर जागरूकता को लेकर संस्था क्षेत्र के 50 ग्रामों में कार्य कर रही है। इसी के तारतम्य में आज नानपुर के पुलिस बल ने शपथ ली तथा विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में कही भी इस प्रकार का अपराध होने पर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी,तथा संस्था के कर्मचारियों को इस कार्य में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग अविलंब मिलेगा। जिले में जिला समन्वयक चंदन पांडे इस कार्य का पर्यवेक्षण कर रहे है। आज इस शपत ग्रहण अवसर पर संस्था के शाहिल खान तथा पुलिस दल के श्री नेपाल सिंह चौहान TI श्री बाबूलाल गहलोत श्री नरसिंह आशा बघेल श्री बाबूलाल जी आदि उपस्थित थे।