डबल मडर का मामला अवेध संबंधो के चलते डबल मडर का मामला
जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर जिले के सोरवा थाना अंतर्गत फुलमाल चौकी के ग्राम चांदरमुली से बड़ी खबर आ रही है अवेध संबंधो के चलते दो लोगो की हत्या हुई है । आपको बता दें महिला के साथ अवेध संबंध में विनु पिता डूंगरिया डावर भील उम्र 18 वर्षीय निवासी चंदरमुली होली फलियां को अपनी जान गंवानी पड़ी वहीं वेस्ती पति वनचर तोमर भीलाला उम्र 45 वर्षीय निवासी पुजारी फलियां चंदरमुली शादी शुदा होने के बाद अपने पति को धोका दे रही थी जिसके चलते 45 वर्षीय महिला सहित 18 वर्षीय युवक को मृतक के पति वंचर द्वारा धार धार हत्यारे से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया वहीं दोनों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
खबर लिखे जाने तक आरोपी फरार था हत्या मृतका के पति ने की है फिलहाल किसी के सामिल होने की पृष्टि नहीं हो पाई है पुलिस जाच कर आरोपियों की तलाश कर रही है घटना स्थल पर एसडीओपी श्रद्धा सोनकर सोरवा थाना प्रभारी दिलीप चंदेल सहीत भारी संख्या में पुलिस मोजुद है।