Ad 1

मप्र बुरहानपुर फोपनार बाढ़ग्रस्त परिवार की मदद को पहुंचा जोबट मुस्लिम समाज

आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

बुरहानपुर के पास फोपनार गांव मे अधिक बारीश होने के कारण 23 जुलाई को डेम के टुट जाने से फोपनार व आसपास के गांव संग्रामपुर जसोन्दी मे बाढ का पानी भर जाने के कारण 260 से ज्यादा घर प्रभावित हुए जिसमे से 40 से ज्यादा ऐसे परिवार हे जिनका सबकुछ तबाह हो गया बाढ के पानी से कच्चे मकान देखते ही देखते मलबे के ढेर मे बदल गये गांव के लोगो ने अलीराजपुर ब्रेकिंग न्युज के संवाददाता को बताया की नदी के 100 मिटर के दायरे मे लगभग 20 फीट से अधिक पानी भर गया था व नदी के पास बसे दर्जनो ऐसे परिवार है जिनके पास अपने नाम के अलावा कुछ नही बचा जब बुरहानपुर के ईमरान हुसैन व सेंधवा से हारुन भाई सैरी द्वारा बाढ़ग्रस्त परिवारो की स्थिति जोबट जिला अलीराजपुर मखमुद्दीन रेंजर साहब को बताई गई तो रेंजर साहब व उनकी टीम द्वारा जोबट शहर से कपड़े बर्तन चप्पल जूते गादी कंबल तकिए साडीया वह जरूरत का एक ट्रक सामान इकट्ठा कर मदद को फोपनार पहुंचे व 40 से अधिक ऐसे परिवार जिनका सबकुछ तबाह हो गया उन सभी परिवारो को 5 / 5 हजार रुपये नगद दीये गये

पुरे कार्य मे सहयोग कर्ता 
इमरान मकरानी
शाहरुख मकरानी
सलमान मकरानी
शानु भाई मकरानी
शब्बीर भाई मकरानी
जावेद भाई रंगरेज 
जुनैद खत्री 
मोइनुद्दीन खत्री 
अशद खत्री 
सलमान रंगरेज व अन्य साथी मोजुद रहै

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |