आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का दो माह सें मानदेय नहीं मिलने पर आक्रोषित
जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻
भारतीय मजदूर संघ सें सम्बंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता संघ जिला इकाई अलीराजपुर की बैठक सुरेंद्र उद्यान अलीराजपुर मै रखी गई,जिसमे छः परियोजना की कार्यकर्त्ता मिनी एवं सहायिका उपस्थित थी दो माह सें मानदेय नहीं मिलने पर बहुत समस्याओ का सामना करना पढ़ रहा है भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री धनसिंह कनेश ने बताया की मानदेय नहीं होने की बात जिले मै पूछे जाने पर बजट नहीं होना बताया जाता है लेकिन इंदौर संभाग के सभी जिलों का मानदेय जमा हो गया सिर्फ अलीराजपुर जिले मै ही क्यू रुका हुवा है आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता ही एक ऐसी वर्कर है जो शासन की हर जनकल्याणकारी योजना को आम जन तक़ पहुंचाने का काम करती है आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता विभाग के अलावा अन्य विभागों के काम मै व्यस्त रहती है ऐसे मै अगर समय पर मानदेय जमा नहीं होने सें बहुत परेशान है मंजुला लोहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने बताया की अगर दो दीन मै मानदेय जमा नहीं हुवा तो तीसरे दीन कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा,शासन का निर्देश है की हर माह की 1 सें 5 तारिक तक़ मानदेय जमा करना और हर केंद्र तक़ पोषण आहार पहुंचना पर ऐसा नहीं हो रहा है इसलिए कार्यकर्त्ता बहुत आक्रोषित है बैठक मै जिला अध्यक्ष कु. रेशमा बामनिया, उपाध्यक्ष कमला रावत सभी परियोजना की कार्यकर्त्ता उपस्थित थी