Ad2
Banner1

सेजावाडा की धरती पर होगा जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का ऐतिहासिक कार्यक्रम  

सेजावाडा की धरती पर होगा जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का ऐतिहासिक कार्यक्रम  
मालिक टंट्या भील की मूर्ति होगी स्थापित कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरो पर
 
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट 

आलीराजपुर ÷ विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज का ऐतिहासिक कार्यक्रम आजाद नगर की ग्राम पंचायत सेजावाडा मे आयोजित किया जाएगा जहा मालिक टंट्या भील की मूर्ति स्थापित की जायेगी कार्यक्रम को लेकर भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ने बताया की विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सेजावाडा के बस स्टेंड पर आदिवासी समाज के महानायक मालिक टंट्या भील की मूर्ति स्थापित की जाएगी उसके बाद आदिवासी दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे आलीराजपुर आजादनगर जोबट आम्बुआ उदयगढ खट्टाली कट्ठीवाडा सोण्डवा उमराली नानपूर सहित पूरे जिले के आदिवासी समाज के महिला पुरूष शामिल होंगे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने का किया आह्वान 

भील सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चतरसिह मण्डलोई ने सेजावाडा मे इस ऐतिहसिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्व आदिवासी समाज से आह्वान करते,हूए कहा के कल सेजावाडा मे विश्व आदिवासी दिवस पर जिले के सर्व आदिवासी समाज के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे आदिवासी वेशभूषा मे कार्यक्रम मे शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए ।

कार्यक्रम को आदिवासी समाज के मूख्य वक्ता करेगे सम्बोधित 

वही भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने कार्यक्रम को लेकर बताया की विश्व आदिवासी दिवस पर सेजावाडा मे पूरे आलीराजपुर जिले का मूख्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम को आदिवासी समाज के मूख्य वक्ता समाज को सम्बोधित करेंगे वही कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारीया पूरी हो चुकी है सेजावाडा मे आदिवासी समाज के गौरव महान क्रांतिकारी वीर टंट्या भील की मूर्ति स्थापित की जाएगी जिसके बाद स्कूल ग्राउंड पर आदिवासी समाज का विश्व आदिवासी दिवस जिले का मुख्य कार्य क्रम आयोजित किया जाएगा जहा पर आदिवासी समाज के गायक कलाकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। सभी आदिवासी समाज के लोगो से अपील है की इस ऐतिहासिक कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |