मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन विरो का वंदन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिलाफलक का लोकार्पण
जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर शासन के निर्देशों के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत ‘मेरी माटी, मेरा देश’ (मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन) कार्यक्रम का आयोजन अलीराजपुर में धूम-धाम से आयोजित किया जाऐगा, दिनांक17 अगस्त को स्वर्गीय बाबुलालजी टवली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के जन्मोत्सव कार्यक्रम को गौरव दिवस के रूप में नगरपालिका परिषद अलीराजपुर में मनाने जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित आयोजित होंगे। जिसमें वसुधा वंदन पौधारोपण, शिलाफलक का लोकार्पण, पंच प्रण प्रतिज्ञा शपथ, राष्ट्रीय ध्वज फहराना और राष्ट्रगान का गायन होगा। जो दिनांक 17 अगस्त 2023. गुरुवार समय प्रातः 8.00 बजे से स्थान सुरेन्द्र उद्यान, अलीराजपुर में होगा।
मातृभूमि को नमन करते हुए देश की माटी पर ध्यान केन्द्रित किया
इस वर्ष मातृभूमि को नमन करते हुए देश की माटी पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। हम अपनी आजादी का श्रेय उन लोगों को देगें जिन्होंने देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया। हमारी मातृभूमि धन्य है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम में अपना बलिदान देने वाले वीरों को जन्म दिया है। हमारी मातृ भूमि होने के कारण इसके प्रति हमारा भी दायित्व है। इस कार्यक्रम में, ‘मैं से हम का भाव’ व्यष्टि से समष्टि का भाव तथा ‘मेरी माटी, मेरा देश’ के विराट भाव को समष्टिमूलक स्वरूप प्रदान करना है। अपने देश अपनी मातृभूमि के लिए श्रद्धा, आदर एवं बलिदान हो जाने जैसे अपनेपन’ के भाव को पैदा करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। स्वतंत्रता सग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वालों/सीमाओं की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की बलि देने वालों के परिजनों का सम्मान, हमारी सामासिक संस्कृति को अक्षुण्ण रखने वालों का सम्मान होना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम श्रीमति सेना महेश पटेल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद अलीराजपुर की अध्यक्षता में किया जायेगा,जिसमे शाबीर बाबा उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद अलीराजपुर,शैलेशअवस्थी मुख्य नगरपालिका अधिकारी,नगरपालिका परिषद के सभी पार्षद उपस्थित रहेंगे। जिसमें श्रीमति सेकडी माधौसिंह कनेश, श्रीमति सुनिता सचिन राठौड़, श्रीमति सीमा संतोष थेपडिया, श्रीमति फिरोजा मेहबुब, श्री आनंद सोलंकी, श्रीमति राहवाई कृष्णा मावडा, श्री राजेन्द्र मोदी,श्रीमति प्रियंका दिलीप पटेल, श्री दिलीप रावत पटेल,श्री पुष्पराज पटेल, श्रीमति पल्लवी चित्र पवार,श्री राजीव शाह, श्रीमति नीता रितेश राठौड़, श्रीमति रोशनी अजहर चंदेरी, श्री विक्रम सैन, श्री समरथ राठौड़।कार्यक्रम में सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।