कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा की
कलेक्टर डाॅक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा की
सीएम हेल्पलाइन पत्रों के निराकरण में रूचि नहीं लेने में अलीराजपुर सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
इरशाद मंसुरी
अलीराजपुर- कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि समय सीमा में लंबित सीएम हेल्पलाइन एवं समयावधि पत्रों का निराकरण किया जाए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पत्रों के निराकरण में रूचि नहीं लेने में सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन अलीराजपुर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने विभाग वार लंबित सीएम हेल्पलाइन एवं विभागीय लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लाडली बहना योजना के तहत पंजीयन की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत पंजीयन प्रक्रिया समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अलीराजपुर श्री तपिश पांडे, एसडीएम चंद्रशेखर आजाद नगर श्री एसआर यादव, एसडीएम जोबट श्री वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांषी भंवर सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।