पटवारी संघ ने 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश को लेकर दिया ज्ञापन , 5 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन, निराकरण की गुहार
पटवारी संघ ने 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश को लेकर दिया ज्ञापन , 5 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन, निराकरण की गुहार
इरशाद मंसूरी
अलीराजपुर/कट्ठीवाड़ा मध्यप्रदेश पटवारी संघ के तत्वावधान में कट्ठीवाड़ा के पटवारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही पटवारी 23 अगस्त से 25 अगस्त तक तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे व 26 व 27 अगस्त को को शासकीय अवकाश होने से मुख्यालय पर उपस्थित नहीं होंगे। पटवारी 26 अगस्त को भोपाल में आयोजित तिरंगा रैली में सम्मिलित होकर शासन को अंतिम चेतावनी देंगे। इसके बाद भी यदि शासन पटवारियों की जायज मांगों के संबंध में महापंचायत का ऐलान कर आदेश जारी नहीं करता है तो आंदोलन के अंतिम चरण में हड़ताल पर चले जाएंगे।
मंगलवार को कट्ठीवाड़ा तहसील अध्यक्ष अकलेश चौहान
पटवारी योगेंद्र चौहान नीलम चौहान नितेश डावर शिवराम निगवाल सुरेश डावर कैलाश डावर राजेश मुवेल मथुरा लाल अहीरवाल समस्त तहसीलों कट्ठीवाड़ा के पटवारी सम्मिलित हुए और कट्ठीवाड़ा तहसीलदार सविता राठी को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी। इसमें ऑनलाइन कार्य बंद करने के साथ तीन दिन की हड़ताल और भोपाल में जमावड़ा शामिल है।
ज्ञापन के माध्यम से पटवारियों ने बताया कि बीते 25 वर्षों से वेतनमान वृद्धि नहीं की गई है। इस लिए huवेतनमान वृद्धि के साथ समयमान वेतन, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोतरी, संसाधनों की उपलब्धता कराने की बात कही। पटवारी संघ के अध्यक्ष अकलेश चौहान पटवारी योगेंद्र चौहान नीलम चौहान सहित अन्य मौजूद थे।