Ad2
Banner1

सोरवा थाना प्रभारी दिलीप चंदेल ने टीम के साथ दी दबीश, अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, अंग्रेजी शराब 6 लाख 17 हजार रुपये की जप्त।

सोरवा थाना प्रभारी दिलीप चंदेल ने टीम के साथ दी दबीश, अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, अंग्रेजी शराब 6 लाख 17 हजार रुपये की जप्त।

जुबेर निजामी की रिपोर्ट

सोरवा पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम खेडा मे अवैधरूप से घर के पीछे बडी मात्रा मे शराब संगृहित कर रखी हुई है। मुखबीर की सूचना के आधार पर सोरवा पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के द्वारा बताये गये स्थान पर थाना प्रभारी सोरवा उप निरीक्षक दिलीप चंदेल के नेतृत्व में दबिश दि गई। दबिश के दौरान ग्राम खेडा मे मुखबीर द्वारा बताये गये मकान पर पहुंचे, जहां से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस के द्वारा पकडकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा मकान के पीछे बड़ी मात्रा मे त्रिपाल से ढककर अवैधरूप से शराब संगृहित कर रखी हुई थी। पुलिस टीम के द्वारा पकडे गये व्यक्ति से उसके मकान मे रखी शराब के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा पुलिस टीम को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया तथा आरोपी के द्वारा उक्त शराब बैचने हेतु संग्रहित कर रखी होना पाया जानें से आरोपी के मकान से अवैधरूप से संगृहित कर रखी 21 पेटी माउण्ट कंपनी की बीयर एवं 100 पेटी गोवा व्हीस्की इस प्रकार कुल 1236 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 6,17,280 /- रूपये की अवैध शराब को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सोरवा में अपराध क्रमांक 150 / 2023, धारा 34 ( 2 ), 36 आबकारी एक्ट का दर्ज करते हुये, आरोपी को मौके से गिरफतार कर, आरोपी के द्वारा उक्त शराब कहां से लाई गई थी, इस संबंध में सोरवा पुलिस टीम के द्वारा जांच की जा रही है। उक्त अवैध शराब की धरपकड़ मे थाना प्रभारी सोरवा उप निरीक्षक दिलीप चंदेल के नेतृत्व में इनके अधीनस्थ टीम के सदस्य 13:02 कर मनाया लगातार भारी वर्षा को दृष्टिग चौकी प्रभारी फूलमाल उनि रणजीतसिंह मकवाना, आर अकरम, आर परमसिंह, आर बलराम सौलंकी, आर बलवन्त, आर कलर एवं आर बलराम अवासिया का सराहनीय योगदान रहा है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |