Ad 1

सोरवा थाना प्रभारी दिलीप चंदेल ने टीम के साथ दी दबीश, अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, अंग्रेजी शराब 6 लाख 17 हजार रुपये की जप्त।

सोरवा थाना प्रभारी दिलीप चंदेल ने टीम के साथ दी दबीश, अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, अंग्रेजी शराब 6 लाख 17 हजार रुपये की जप्त।

जुबेर निजामी की रिपोर्ट

सोरवा पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम खेडा मे अवैधरूप से घर के पीछे बडी मात्रा मे शराब संगृहित कर रखी हुई है। मुखबीर की सूचना के आधार पर सोरवा पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के द्वारा बताये गये स्थान पर थाना प्रभारी सोरवा उप निरीक्षक दिलीप चंदेल के नेतृत्व में दबिश दि गई। दबिश के दौरान ग्राम खेडा मे मुखबीर द्वारा बताये गये मकान पर पहुंचे, जहां से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस के द्वारा पकडकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा मकान के पीछे बड़ी मात्रा मे त्रिपाल से ढककर अवैधरूप से शराब संगृहित कर रखी हुई थी। पुलिस टीम के द्वारा पकडे गये व्यक्ति से उसके मकान मे रखी शराब के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा पुलिस टीम को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया तथा आरोपी के द्वारा उक्त शराब बैचने हेतु संग्रहित कर रखी होना पाया जानें से आरोपी के मकान से अवैधरूप से संगृहित कर रखी 21 पेटी माउण्ट कंपनी की बीयर एवं 100 पेटी गोवा व्हीस्की इस प्रकार कुल 1236 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 6,17,280 /- रूपये की अवैध शराब को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सोरवा में अपराध क्रमांक 150 / 2023, धारा 34 ( 2 ), 36 आबकारी एक्ट का दर्ज करते हुये, आरोपी को मौके से गिरफतार कर, आरोपी के द्वारा उक्त शराब कहां से लाई गई थी, इस संबंध में सोरवा पुलिस टीम के द्वारा जांच की जा रही है। उक्त अवैध शराब की धरपकड़ मे थाना प्रभारी सोरवा उप निरीक्षक दिलीप चंदेल के नेतृत्व में इनके अधीनस्थ टीम के सदस्य 13:02 कर मनाया लगातार भारी वर्षा को दृष्टिग चौकी प्रभारी फूलमाल उनि रणजीतसिंह मकवाना, आर अकरम, आर परमसिंह, आर बलराम सौलंकी, आर बलवन्त, आर कलर एवं आर बलराम अवासिया का सराहनीय योगदान रहा है।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |