300 यात्री भरी बारिश में फंसे इन्दौर से आलीराजपुर आने वाली दो बसे पिछले 5 घंटे से फसे यात्री
300 यात्री भरी बारिश में फंसे इन्दौर से आलीराजपुर आने वाली दो बसे पिछले 5 घंटे से फसे यात्री
जुबेर निजामी
आलीराजपुर इंदौर से आलीराजपुर आने वालीं यात्री बसें भारी बारिश के कारण बीकानेर में मान नदी पुलिया के ऊपर से बह रही है, जिसके कारण बसे बीच रास्ते में पुलिया के पास बीते 5 घंटे से फसी हुई है। इन बसों में इंदौर से आलीराजपुर आने वालीं दो बसे भी सामिल है सभी छोटे बडे वाहन मे करीब 300 यात्री फसे हुए हैं। जिसमें आलीराजपुर के करीब 100 यात्री हैं दो बसे मे तकरीबन 50 यात्री व छोटे वाहनो की भी कतार लगी हुई है।
यात्री हो रहें परेशान
बस में सफर कर रहें एक यात्री ने बताया कि हम यहां नदी के पास बीते 5 घंटे से लाकर खड़ी कर दिया है। नदी पुल के बहुत ऊपर से जा रही हैं। लगातार भारी बारिस हो रही हैं, हमारे साथ छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। यहां इलाका सुनसान हैं। न कोई दुकान हैं। न कोई ठहरने की व्यवस्था हैं। हम बहुत परेशान हैं। हमने बस चालक को अन्य रास्ते से ले जाने को कहा तो बिना परमिट नहीं ले जा सकते,कहकर मना कर दिया है। हमने डायल 100 भी लगाया लेकिन कोई यहाँ नहीं पहुचा। हम बहुत डरे हुए हैं। हम आपके माध्यम से आलीराजपुर प्रशासन से निवेदन है कि हमें बड़वानी के रास्ते से आलीराजपुर पहुंचाने की कृपा करें।
बस परिचालक ने बताया
हम यहाँ बीते 5 घंटे से फसे हुए हैं। हमने इस बात की जानकारी हमारे मालिक को दी परंतु उन्होंने जब तक परमिशन नहीं मिलती तब तक नहीं ले जा सकते। इसलिए हम अभी यही नदी के पास दो बसे खड़ी कर रखें हैं। यदि हमें बड़वानी से होकर आलीराजपुर आने की परमिशन मिलती हैं तो हम आलीराजपुर यात्रियों को पहुचा देंगे।
अलीराजपुर से इम्तियाज खान जिया ऑटो पार्टस द्वारा धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह से फोन पर बातचीत कर एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर द्वारा बस चालक को रुठ परिवर्तन कर वाया बड़वानी होकर लेजाने की परमिशन दि गयी जिसके बाद रवानगी हुई सभी यात्रीओ द्वारा एसडीओपी धीरज बब्बर का आभार व्यक्त किया गया।