Ad 1

जमीन रेल पटरी में चली गयी और बिजली की समस्या उत्पन्न हो गयी साहब

 

दूधलवाट मायडा फलिये के ग्रामीणों ने अपनी परेशानी सुनाई कलेक्टर और विद्युत विभाग के अधिकारी को सौपा आवेदन।

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर आज ग्राम दूधलवाट के ग्रामीण जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मायडा फलिया की बिजली पानी की समस्याओं से अवगत करवाया,jays जोबट, खट्टाली के आधारस्तम्भ कार्यकर्त्ता कैलाश सोलंकी के नेतृत्व में मायडा फलिये के लोग कलेक्टर श्री अभय अरविन्द बेडेकर से मिले और आवेदन मांग पत्र सोपकर बताया की उनकी जमीने रेल अधिग्रहण में चली गयी अब जो बची है वो कृषि सिंचाई हेतु पानी के लिए तरस रही है और घरो में भी बल्ब तक जलाने की समस्या उत्पन्न हो रही है ग्रामीणों के साथ पहुंचे सामाजिक कार्यकर्त्ता नितेश अलावा ने बताया की करीबन 800-900 मीटर दूर से तार खींचकर बिजली के बल्ब जलाकर काम चला रहे है,आगामी रबी सीजन में फिर दिक्कत और बढ़ जाएगी करीबन 18-20 घरो का 500 से अधिक लोगो का परिवार जिसमे 180 से ऊपर वोटर है बावजूद जोबट विधानसभा के ईस क्षेत्र में जमीन लेकर रेल तो निकाल दी लेकिन उसके बदले आदिवासियों को बिजली तक नहीं देने से ग्रामीणों में नाराजगी है और इसका असर आगामी चुनाव में भी दिखाई देगा।

इसलिए जिला प्रशासन तुरंत ईस मांग को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करें ताकी आगामी समय में शासन पर ग्रामीणों का विश्वास बना रहे।

ईस दौरान माधु डुडवे,इंडिया डुडवे,वेस्ता सोलंकी,मुकेश अवासिया,रायमलडुडवे,पातलियामायड़ा,मनसिंग मायडा इंदरसिंह मायडा,कालू मायडा,प्रताप मायडा,भावसिंह मायडा,दुलेसिंह सोलंकी,केरमसिंह सोलंकी,भेरला सोलंकी,उपस्थित रहे।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |