Ad2
Banner1

ग्राम सेजगांव, महादेव फलियां से काकोरी फलियां तक कच्चा रोड होने से 108 एम्बुलेंस व विद्यार्थियों को स्कूल में जाने की परेशानी होती है

 दो फलिये में लगभग 85- 100 घर 500 -600 मतदाता हैं 8 किलोमीटर दूर रोड की समस्या को लेकर कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन दिया!

सिलदार चौहान की रिपोर्ट 

8889840471

अलीराजपुर :-अलीराजपुर आदिवासी बाहुल्य जिला हैं, देश में सबसे गरीब,पिछड़ा तथा शिक्षा के मामले में सबसे निचले पायदान में गीना जाता है। जिले में आज भी कई गांव सरकारी सुविधओं से वंचित हैं ऐसा ही ग्राम सेजगांव के महादेव फलियां से काकोरी फलियां तक रोड की मांग को लेकर ग्रामीण जन विगत 10 से 12 साल से मांग कर रहे हैं। जिसमें जन प्रतिनिधि झूठा आश्वासन हमेशा दिया है देश के आजाद होने के बाद भी ना सड़क बनी हैं और ना हमारे गांव की शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया है नवल सिंह बघेल ने कहा है की हमारे गांव में हम जन प्रतिनिधि व प्रशासन को विगत 10 से 12 साल से हम लगातार रोड की समस्या को लेकर अवगत करा रहे हैं लेकिन हमें सिर्फ झूठा आश्वासन ही दिया है हमारी समस्या का समाधान नहीं किया जिसको लेकर आज कलेक्टर महोदय जी को रोड की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया है जिसमें महोदय जी ने आश्वासन दिया है कि एक-दो दिन में सेजगांव में आकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है । वही जयस कार्यक्रता मालसिंह तोमर ने कहा है कि उक्त समस्या का समाधान नहीं होने पर हम ग्रामीण जन उग्र आंदोलन करने की चेतवानी दी है

       इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश डावर, महेश चौहान, संजू कनेश, गोलू भिंडे, तेरसिंग , लक्ष्मण, रमेश, विजय, दिलीप, सुरेश, गणपत आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |         |     सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !     |     क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट     |     अपने जरुरी काम निपटाए, कल 22/11/2023 को सुबह 9 से 1 बजे तक रहेगी लाईट बंद विधुत विभाग ने जारी की सुचना।     |     आज इन इलाको मे छाऐगा अंधेरा रहेगी बीजली गूल, जाने 11 बजे से रात्री 8 बजे तक कहा कहा बंद रहेगी देखे बस एक क्लिक मे।     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |