डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश

डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश

इरशाद मंसूरी की रिपोर्ट 

अलिराजपुर आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशन में सभी डीजे संचालकों की बैठक आयोजित कर डीजे संचालन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में विभिन्न दिशा निर्देशों का पालन कराने हेतु बैठक आयोजित करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में दिनांक 23.09.23 को पुलिस कंट्रोल रूम अलीराजपुर में थाना प्रभारी शिवराम तरोले द्वारा डीजे संचालकों की मीटिंग आयोजित की गई बैठक के दौरान डीजे संचालकों को किसी भी सामाजिक/धार्मिक आयोजन /कार्यक्रम /रैली /जुलूस आदि में डीजे संचालन से पूर्व विधिवत अनुमति प्राप्त करने पश्चात ही डीजे सिस्टम लगाने, साउंड सिस्टम की आवाज तय मानकों के अंतर्गत रखने एवं समय का विशेष ध्यान रखने हेतु रात्रि 10 बजे के पूर्व तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग करने के दिशा निर्देश दिए गए।

चुनाव के दौरान जिस किसी का डीजे प्रचार प्रसार हेतु बुकिंग किया जाता है तो चुनाव आयोग से अनुमति प्राप्त कर ही डीजे बजाए एवं अनुमति की मूल प्रति डीजे वाहन पर चस्पा कर रखने की समझाइए दी गई।

किसी कार्यक्रम में जाते-आते समय सिविल लाइन/कस्बे के मुख्य मार्ग से डीजे निकल रहा है तो उसका वॉल्यूम कम रखें या बंद कर निकालने की भी समझाइश दी गई।

महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |