जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*
जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार
अलीराजपुर । विगत दिनों अलीराजपुर मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जन आक्रोश यात्रा मे ऐतिहासिक जनसमूह ओर उसके सफल आयोजन को लेकर क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, विभिन्न पदाधिकारीगण, मंडलम-सेक्टर प्रभारी, बीएलए, कार्यकर्ताओ, पंच-सरपंच, जनपद सदस्यों ओर ग्रामीणजनो का हृदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है । विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र की जनता के नाम संदेश देते हुए बताया कि प्रदेश की कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के विरोध मे निकाली गईं जन आक्रोश यात्रा में शामिल होकर आपने जो मान-सम्मान, आशीर्वाद ओर सहयोग दिया है, उसके लिए मे आभारी हूँ । उन्होंने कहा कि आपका यह आशीर्वाद और साथ यु ही बना रहे, यही मे आपसे अपेक्षा करता हूँ ।