हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई
हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई
बडते दुष्कर्म के मामले, ज्यादातर नाबालिग होती है शिकार।
बंटी मंडलोई की रिपोर्ट
अलीराजपुर मध्य प्रदेश की सरकार व प्रदेश के मुख्या महिला अपराध को लेकर गंभीर होने के दावे कर रहे है मगर वही अलीराजपुर जिले मे इन दिनो दुष्कर्म के बढते मामले कुछ और ही बया कर रहे है जी हा हम बात कर रहे है आजादनगर के ग्राम बिलझर की जहा रहने वाली एक नाबालिग लड़की(नाम गुप्त रखा गया) चन्द्रशेखर आजादनगर बाजार में चप्पल व दवाई लेने के लिए गईं थी। वहाँ पर ग्राम काठकुआ निवासी नीलेश पिता भंगड़ा आया और लड़की को एरण में ले जाकर दो बार बलात्कार किया। उक्त नाबालिग लड़की ने घर आकर अपने परिजनों को पूरी घटना बताई उसके वाद परिजनों ने आजादनगर थाना पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
दुष्कर्म के बडते मामले
जिले के आजादनगर थाना अंतर्गत इन दिनो दुष्कर्म के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. विगत एक महीन में करीब चार से पांच दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं. बीते दिन जहां दो नाबालिग बच्चीयो के साथ अपहरण कर बलात्कार किया गया तो वहीं आज एक नाबालिग के साथ ग्राम बीलझर निवासी बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ है।