Ad2
Banner1

आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन

आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

आलीराजपुर—असाडा राजपूत समाज के क्षत्रिय युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित गणेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आपकी की अदालत कार्यक्रम का आयोजन राजपूत समाज प्रांगण में किया गया ।कार्यक्रम में कटघरे खड़े आरोपियों ने मंच संचालक के साथ जनता के सवालों के भी हाजिर जवाबो से उपस्थित जनता को गुदगुदाने के लिये मजबूर कर दिया।

जनता की अदालत कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी हेमंत सिसोदिया,वरिष्ठ पत्रकार राकेश तंवर के साथ हंसी के फव्वारे एडवोकेट सर्वेश सिसोदिया थे। वही कार्यक्रम में आरोपी के संवादों में अपनी पैनी निगाहों से नजर रखने वाले जज के रूप में मशहूर फोटोग्राफर अनिल तंवर,वरिष्ठ एडवोकेट राजेश राठौर और प्राचार्य मानेन्द्र सिंह गेहलोत थे।

अपने चुटीले अंदाज में तीखे सवाल दागते हुए मंच संचालन कर्ता राजेश आर वाघेला एवं हर्षिता गेहलोत ने लगभग 3 घण्टे चले कार्यक्रम को जीवंत बनाये रखा।

वस्तुतः राजनीति,समाजसेवा, सामजिक कार्यो, सनातन धर्म के साथ अनेकों विषयो पर तीखे सवालों के साथ रोचक जवाबो ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बांधे रखा।

आरोपी हेमंत सिंह सिसोदिया ने बचपन की गरीबी से सफलता की मंजिल पाने की कहानी के साथ अपने जीवन के अच्छे बुरे अनुभवों को रोचक अंदाज में बयान किया।पत्रकार राकेश तंवर ने पत्रकारिता के जोखिम,भाजपा और सनातन धर्म पर देश के भविष्य का पैरोकार करते हुए अपने अंदाज में जवाब दिए।

 

कार्यक्रम के अतिथि—-क्षेष्ठीमंडल के अध्यक्ष ठाकुर रमनसिंह सोलंकी,भूतपूर्व समाज अध्यक्ष ठा. अरुणसिंह गेहलोत, समाज के कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह वाघेला ने माँ सरस्वती की प्रतीमा पर दिपप्रजवलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l क्षत्रिय युवा मंच अध्यक्ष शम्मी चावड़ा, महामंत्री अमित भाटी,पूर्व अध्यक्ष राकेश चौहान, अक्षय वाघेला, रितिक तंवर,आनंद वाघेला, तनिष्क वाघेला,अंकित भाटी ,जितेश पंवार आदी सदस्यों का कार्यक्रम मे रहा विशेष सहयोग कर्यक्रम में यह रहे उपस्थित ,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष अशोकसिंह सोलंकी,असाडा राजपूत समाज अध्यक्ष ठा .राजेशसिंह चंदेल,पार्षद पुष्पराज पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चीतल पंवार, शैलेष वाघेला, विश्वजीत तंवर,उमेशसिंह वर्मा, सहित बड़ी संख्या में समाज जन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |