बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौ पवन कुमार। बल बुद्धि विघा देहु मोहिं हरहु कलेश विकार…… के जय घोष के साथ नगर के समस्त हनुमान मंदिरों मे हनुमान जन्मोत्सव भक्ति
भाव वातावरण मे मनाया गया। अलसुबह से ही हनुमान भक्तों मे हनुमान जन्मोत्सव को लेकर काफी उत्साह दिखा व भक्तों के हनुमान मंदिरों मे दर्शकों के लिए ताता लगा रहा भक्तों द्वारा कोविड 19 का पालन कर दर्शन लाभ लिया।
नगर मे चिंता हरण हनुमान मंदिर कृषि उपज मंडी, बडा हनुमान राज राजेश्वर मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर बस स्टैंड, हनुमान गोपाल मंदिर, हनुमान मंदिर झंडाचौक, हनुमान मंदिर तुलसी माता चौराहा, संकट मौचन हनुमान मंदिर पंचेश्वर मार्ग व सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर राजवाड़ा मे बजरंग भक्त मंडल के सानिध्य मे हनुमान जन्मोत्सव बडी धुमधाम व हषोल्लास के साथ मनाया गया।
बजरंग भक्त मंडल के सांनिध्य शासन प्रशासन की गाइडलाइन कोविड-19 के तहत नियमानुसार सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर राजवाड़ा मेंं राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की उद्घोष के साथ अलसुबह 5.55 पर हनुमान जन्मोत्सव की पंडित विठ्ठल दास शर्मा के द्वारा महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई। शिखर पर ध्वजारोहण पंडित मनोज व अजय शर्मा द्वारा किया गया। बजरंग भक्त मंडल के सदस्य महेश बेडिया ने बताया कि हनुमान भक्त मंडल के द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा पर विशेष श्रंगार किया मंदिर के बजरंग भक्त मंडल के द्वारा बाबा प्रतिमा पर विशेष श्रंगार किया जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। मंदिर शिखर व मंदिर प्रंगण को विघुत साज सज्जा से सजाया गया। साथ ही कोराना महामारी से देशवासियों को घोर संकट से मुक्ति दिलाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष प्रार्थना भी की गई। इस अवसर पर भक्तों ने माक्स एवं 2 गज की दूरी का पालन किया। हनुमान जन्मोत्सव के आयोजन मे डां हरेकृष्ण शर्मा, राधेश्याम माहेश्वरी, कृष्ण कांत सोमानी, राजेंद्र वर्मा, अनिल शर्मा, राजु सारडा, भानुप्रताप बाहेती, यतेंद्र सिंह भाटी व धनराज मोदी सहित हनुमान भक्तों का सहरानीय सहयोग रहा।
फोटो
सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर मे आकृषित श्रंगार।
गोपाल मंदिर हनुमान प्रतिमा का विशेष श्रंगार।
बडा हनुमान जी राजराजेश्वर मंदिर।