कोरोना कर्फ्यू के बावजूद किराना दुकान संचालित करने पर दुकानदार पर अर्थदंड, दुकान सील एवं प्रकरण दर्ज
अलीराजपुर, – कोरोना कर्फ्यू के बावजूद अलीराजपुर में हाट गली में किराना व्यापारी मोनू ट्रेडर्स दुकान संचालन करते हुए पाए गए। उक्त दुकानदार ने स्वयं भी मास्क नहीं लगाया था तथा ग्राहक भी बगैर मास्क और सोल डिस्टेन्सींग का पालन नहीं कर रहे थे। इस कृत्य पर संबंधित दुकानदार पर पांच हजार रूपये अर्थदंड, दुकान सील करने के साथ-साथ दुकान संचालक मोनू सारडा पर धारा 188, 269, 270 भादवि व 51 ब आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई तहसीलदार श्री केएल तिलवारे, नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र सोलंकी, थाना प्रभारी श्री दिनेश सोलंकी सहित पुलिस और राजस्व अमले ने की।