विधानसभा चुनाव 2023 के मददेनजर 02 कंपनियॉं का बल प्राप्‍त।सीआरपीएफ फौर्स को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा सीआरपीएफ फौर्स का किया स्वागत।

 विधानसभा चुनाव 2023 के मददेनजर 02 कंपनियॉं का बल प्राप्‍त।सीआरपीएफ फौर्स को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया।

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि जिलें में विधानसभा चुनाव-2023 निर्विघ्न, भयमुक्त वातावरण में निर्भिक होकर शांतिपूर्णरूप से संपन्न कराये जानें के उदेश्य से चुनाव आयोग के द्वारा जिले में 02 सीआरपीएफ फोर्स की कंपनियॉं चुनाव हेतु भेजी गई है, जिसकी जिलें में आमद हो चुकी है, जिसमें सीआरपीएफ 16 बटालियन लखनउ की 02 कंपनियॉं एफ एवं डी कंपनी है। दोनों कंपनियों के प्रभारी सहायक कमाण्‍डेट श्री अखिलेश कुमार है, जिनके अधिनस्थ करीबन 110 का बल चुनाव डयूटी हेतु उपलब्‍ध रहेगा। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा सीआरपीएफ के प्रभारी सहायक कमाण्‍डेट श्री अखिलेश कुमार एवं इनके अधिनस्थ फौर्स के अधिकारियों एवं फोर्स का जिले में स्‍वागत करते हुये अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा जिला अलीराजपुर के पुलिस अधिकारियों से परिचय करवाया गया। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा सीआरपीएफ के अधिकारियों को जिलें की अपराधिक, भौगोलिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं प्रशासनिक स्थितियों से भी अवगत कराया जाकर चुनाव पूर्व भयमुक्‍त वातावरण निर्मित किया जाकर चुनाव निर्विघ्‍न एवं शांतिपूर्वक कराये जानें हेतु चुनाव पूर्व कार्ययोजना से अवगत कराया गया। 

स्वागत/परिचय उपरांत पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा आमद हुये सीआरपीएफ के अधि0/कर्म0 को चुनाव आयोग के द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुये प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें आदर्श आचार संहिता के दौरान की जानें वाली कार्यवाही के संबंध में बिन्दुवार सूक्ष्मता से जानकारी दि गई। 

 सीआरपीएफ के अधि0/कर्म0 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस0आर0सेंगर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार के द्वारा भी विधानसभा चुनाव डयूटी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि जिले में सीआरपीएफ की 02 कंपनियों की चुनाव संपादन हेतु आमद हुई है। उक्त बल को जिले के 15 इण्टर स्टेट चैक पोस्ट पर नाकेबंदी की कार्यवाही हेतु रवाना कर दिया गया है। सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस बल के द्वारा जिले की गुजरात राज्य से लगने वाली सीमाओं पर लगतार चौकसी बरती जाकर 15 चैक पोस्टों पर असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जायेगी।

जोबट पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता लूट एवं डकैती के मामलों में फरार इनामी स्थाई वारंटी आरोपी को किया गया गिरफ्तार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |     महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |