Ad 1

विधानसभा चुनाव 2023 के मददेनजर 02 कंपनियॉं का बल प्राप्‍त।सीआरपीएफ फौर्स को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा सीआरपीएफ फौर्स का किया स्वागत।

 विधानसभा चुनाव 2023 के मददेनजर 02 कंपनियॉं का बल प्राप्‍त।सीआरपीएफ फौर्स को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया।

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि जिलें में विधानसभा चुनाव-2023 निर्विघ्न, भयमुक्त वातावरण में निर्भिक होकर शांतिपूर्णरूप से संपन्न कराये जानें के उदेश्य से चुनाव आयोग के द्वारा जिले में 02 सीआरपीएफ फोर्स की कंपनियॉं चुनाव हेतु भेजी गई है, जिसकी जिलें में आमद हो चुकी है, जिसमें सीआरपीएफ 16 बटालियन लखनउ की 02 कंपनियॉं एफ एवं डी कंपनी है। दोनों कंपनियों के प्रभारी सहायक कमाण्‍डेट श्री अखिलेश कुमार है, जिनके अधिनस्थ करीबन 110 का बल चुनाव डयूटी हेतु उपलब्‍ध रहेगा। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा सीआरपीएफ के प्रभारी सहायक कमाण्‍डेट श्री अखिलेश कुमार एवं इनके अधिनस्थ फौर्स के अधिकारियों एवं फोर्स का जिले में स्‍वागत करते हुये अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा जिला अलीराजपुर के पुलिस अधिकारियों से परिचय करवाया गया। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा सीआरपीएफ के अधिकारियों को जिलें की अपराधिक, भौगोलिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं प्रशासनिक स्थितियों से भी अवगत कराया जाकर चुनाव पूर्व भयमुक्‍त वातावरण निर्मित किया जाकर चुनाव निर्विघ्‍न एवं शांतिपूर्वक कराये जानें हेतु चुनाव पूर्व कार्ययोजना से अवगत कराया गया। 

स्वागत/परिचय उपरांत पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा आमद हुये सीआरपीएफ के अधि0/कर्म0 को चुनाव आयोग के द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुये प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें आदर्श आचार संहिता के दौरान की जानें वाली कार्यवाही के संबंध में बिन्दुवार सूक्ष्मता से जानकारी दि गई। 

 सीआरपीएफ के अधि0/कर्म0 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस0आर0सेंगर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार के द्वारा भी विधानसभा चुनाव डयूटी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि जिले में सीआरपीएफ की 02 कंपनियों की चुनाव संपादन हेतु आमद हुई है। उक्त बल को जिले के 15 इण्टर स्टेट चैक पोस्ट पर नाकेबंदी की कार्यवाही हेतु रवाना कर दिया गया है। सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस बल के द्वारा जिले की गुजरात राज्य से लगने वाली सीमाओं पर लगतार चौकसी बरती जाकर 15 चैक पोस्टों पर असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जायेगी।

नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |